पटना: कांग्रेस (Congress) ने शनिवार को बिहार, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में पांच लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए जिनमें सबसे प्रमुख नाम शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) का है जिन्हें पटना साहिब (Patna Sahib) से टिकट दिया गया है. सिन्हा शनिवार को कांग्रेस में शामिल हुए और इसके कुछ घन्टे बाद ही उन्हें उम्मीदवार घोषित किया गया.
शत्रुघ्न सिन्हा को पटना साहिब से टिकट मिलने के बाद वे केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) को चुनौती देंगे. पिछली बार सिन्हा भाजपा के टिकट पर पटना साहिब से चुनाव जीते थे. यह भी पढ़े: कांग्रेस में शामिल होते ही बीजेपी पर बरसे शत्रुघ्न सिन्हा, बताया- वन मैन शो और टू मैन आर्मी की सरकार
वहीं कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से रामलाल ठाकुर को टिकट दिया है जो भाजपा के अनुराग ठाकुर को चुनौती देंगे. इसके साथ ही पार्टी ने पंजाब में खादूर साहिब से जसबीर सिंह गिल, फतेहपुर साहिब से अमर सिंह और फरीदकोट से मोहम्मद सादिक को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस अब तक कुल 377 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है.