लोकसभा चुनाव में हार के बाद एसपी का बड़ा फैसला, सभी टीवी पैनलिस्ट को हटाया

लोकसभा चुनाव में हार के बाद समाजवादी पार्टी ने सभी टीवी पैनलिस्ट को हटाया दिया है.

अखिलेश यादव (Photo Credit: IANS)

लखनऊ: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए 303 सीटें जीत ली है. इस जीत के बाद बीजेपी देश के सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. वहीं इस चुनाव में समाजवादी पार्टी - बीएसपी से गठबंधन करने के बाद भी उसे हार का मुंह देखना पड़ा. जिस हार के बाद पार्टी ने टीवी समाचार चैनलों (Television channels) पर पार्टी का पक्ष रखने वाले सभी मीडिया पैनलिस्ट (Media Panelists) को हटा दिया है.

टीवी पैनलिस्ट को हटाने को लेकर पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर टीवी चैनलों पर नामित किये गये पार्टी के सभी प्रवक्ताओं हटाया दिया गया है.समाजवादी पार्टी के ये मीडिया पैनलिस्ट टीवी चैनलों पर जाकर पार्टी की बात को रखते थे. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश: विधानसभा के बाद अखिलेश यादव लोकसभा में भी हुए फेल, राहुल के बाद मायावती का साथ भी नहीं आया काम

बता दें कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में बीएसपी और आरएलडी के साथ गठबंधन के तहत चुनाव लड़ी थी. जिस चुनाव में बीएसपी को तो फायदा हुआ. वह दस सीट जितने में कामयाब हुई. लेकिन समाजवादी पार्टी सिर्फ पांच सीट पर सिमट कर रह गई.

Share Now

\