लोकसभा चुनाव 2019: वरुण गांधी का विवादित बयान, कहा- महागठबंधन को वोट मतलब पाकिस्तान को वोट देने जैसा

बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों रहते है. पीलीभीत से बीजेपी उम्मदीवार वरुण गांधी एक बार फिर से अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में है. इस बार उन्होंने एक विवादित बयान देते हुए कहा कि महागठबंधन को वोट देना मतलब पाकिस्तान को वोट देने जैसा है.

बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Photo: PTI)

लखनऊ: बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों रहते हैं. पीलीभीत से बीजेपी उम्मदीवार वरुण गांधी एक बार फिर से अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में है. रविवार को वे अपनी मां मेनका गांधी (Maneka Gandhi) के लिए सुल्तानपुर में वोट मांगने के लिए पहुंचे हुए थे. जहां पर उन्होंने महागठबंधन और खासकर समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अपने बयान के दौरान कहा कि एसपी और बीएसपी (SP -BSP) को वोट देना पाकिस्तान को वोट देने जैसा है.

वरुण गांधी अपने बयान को लेकर वे यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि ‘क्या आपलोग सभी भारत मां के नाम पर वोट देने को तैयार हैं? ऐसे में वे लोगों से पूछना चाहतें है कि आप लोगहिंदुस्तान के साथ हैं या पाकिस्तान (Pakistan) के साथ हैं?. उन्होंने वहीं आगे कहा कि यदि आप गठबंधन को जीता दिया तो ये सब तो पाकिस्तान के आदमी हैं. ऐसे में आप फैसला करिए कि आप किसे जिताना चाहतें हैं. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: मेनका गांधी का मायावती पर बड़ा हमला, कहा- सुल्तानपुर सीट के लिए 15 करोड़ में बेचा टिकट

मुलायम सिंह ने रामभक्तों पर चलवाई गोली: वरुण गांधी

वरुण गांधी ने अपने बयान के दौरान मुलायम सिंह यादव पर हमला बोलते हुए रामभक्तों पर गोलियां चलवाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आज उनको लोगों का श्राप लगा है. जिसकी वजह से उनका बेटा अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) उन्हें बाहर कर दिया. बेटे ने जिस तरफ से बाप को बाहर किया है. ठीक उसी तरफ से बेटे को जनता जूते मार कर बाहर निकाल देगी. वरुण गांधी ने अपने बयान के दौरान समाजवादी परिवार को 15-20 साल पहले सैफई में गोबर के कंडे उठाने और आज महंगी गाडियों में चलने का भी आरोप लगाया.

बता दें कि वरुण गांधी सुल्तानपुर से वर्तमान सांसद हैं. लेकिन इस बार उनकी सीट उनकी मां की सीट से बदल दी गई है. इस बार मेनका गांधी सुल्तानपुर से चुनाव लड़ रही है. वहीं वे मां के सीट पीलीभीत से चुनाव लड़ रहे है.

Share Now

\