Gautam Gambhir Slams Pakistan: गौतम गंभीर ने पाकिस्तान को दिया करारा जवान, कहा-क्रिकेट बहुत छोटी चीज, हमारे सैनिकों की जिंदगी अधिक महत्वपूर्ण है
बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 26 फरवरी 2021. भारत-पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर हालात हमेशा से ही तनावपूर्ण रहे हैं. पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आता है. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पाकिस्तान (Pakistan) को करारा जवाब दिया है. दरअसल भारत-पाक के बीच क्रिकेट को दोबारा शुरू करने के विचार पर उन्होंने पाक को आईना दिखाया है. गौतम ने कहा कि क्रिकेट एक छोटी चीज है, हमारे लिए सैनिकों की जिंदगी ज्यादा महत्वपूर्ण है.

गौतम गंभीर ने पाकिस्तान को दो टुक शब्दों में कहा कि क्रिकेट बहुत छोटी चीज है, हमारे सैनिकों की जिंदगी अधिक मायने रखती है. उन्होंने पाकिस्तान को सीमा पर आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए भी कहा है. गंभीर ने कहा कि जब तक पाकिस्तान उसे नहीं रोकता है तब तक उसके साथ क्रिकेट नहीं खेला जाना चाहिए. यह भी पढ़ें-अनुच्छेद 370: बीजेपी नेता गौतम गंभीर ने पाक के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को दिया करारा जवाब, कहा- बेटा चिंता मत करो हम पीओके से भी निपट लेंगे

ANI का ट्वीट-

गौरतलब है कि पाकिस्तान को बॉर्डर पर भारत की तरफ से अक्सर करारा जवाब दिया जाता रहा है. बावजूद इसके पाक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. गंभीर ने पाक को जवाब देते हुए यह भी कहा कि सैनिक निस्वार्थ रूप से देश की रक्षा करते हैं. जबकि खिलाड़ियों को मोटी रकम दी जाती है.