Gautam Buddha Nagar: CM योगी आदित्यनाथ ने सेक्टर 39 में नवनिर्मित COVID-19 अस्पताल का किया उद्घाटन

देश में कोरोना वायरस महामारी के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार यानि आज गौतम बुद्ध नगर स्थित सेक्टर 39 में 400 बेड वाले कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन किया है. उद्घाटन समारोह के दौरान नोएडा जिले के मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई भी उपस्थित रहे.

योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 अस्पताल का किया उद्घाटन (Photo Credits: ANI)

लखनऊ: देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शनिवार यानि आज गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) स्थित सेक्टर 39 में 400 बेड वाले कोविड-19 (COVID-19) अस्पताल का उद्घाटन किया है. उद्घाटन समारोह के दौरान नोएडा जिले के मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई (Suhas LY) भी उपस्थित रहे.

बात करें उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी के बारे में तो यहां इस जानलेवा वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या मौजूदा समय में 44 हजार 5 सौ 63 हैं, वहीं कोविड-19 के चपेट में आने से राज्य में 1 हजार 9 सौ 81 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह कि इस महामारी से अबतक 66 हजार 8 सौ 34 लोग पूरी तरह से ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में होगा देश का पहला नियमित विधानसभा सत्र, 20 अगस्त से शुरू होगा सेशन

वहीं बात करें देश के बारे में तो कोरोना महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और कोविड-19 संक्रमितों की तादात में बेहिसाब बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है, हालांकि दुनिया भर के वैज्ञानिक कोरोना वायरस की काट निकालने के लिए वैक्सीन बनाने का काम कर रहे हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही कोरोना वायरस की वैक्सीन बाजार में उपलब्ध हो जाएगी, लेकिन हकीकत यह भी है कि संक्रमितों की संख्या में हो रही बेताहाशा बढ़ोत्तरी पूरी दुनिया के लिए एक चुनौती बनी हुई है.

शनिवार यानि आज केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 61 हजार 5 सौ 37 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक दिन में 9 सौ 33 लोगों की मौत हुई है. नए मामलों के साथ देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20 लाख 88 हजार 6 सौ 12 हो गई है, जिनमें 6 लाख 19 हजार 88 मामले सक्रिय हैं, जबकि 14 लाख 27 हजार 6 मरीज इलाज के जरिए ठीक हो चुके हैं और संक्रमण की चपेट में आने के कारण अब तक 42 हजार 5 सौ 18 मरीजों की मौत हुई है.

Share Now

\