राहुल का PM मोदी पर बड़ा हमला, कहा-'गली-गली में शोर है, हिंदुस्तान का चौकीदार चोर है'
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यूपीए (UPA) सरकार ने 126 राफेल विमान खरीदने का सौदा किया था और एक विमान की कीमत सिर्फ 526 करोड़ रुपये थी. साथ ही 70 साल से विमान बना रही सरकारी कंपनी एचएएल (HAL) को विमान बनाने का कॉन्ट्रेक्ट मिलने वाला था, लेकिन पीएम मोदी से सब कुछ बदल डाला.
डूंगरपुर: राजस्थान विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) गुरुवार को के डूंगरपुर के सगवाड़ा पहुंचे. लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने यह संदेश देने की कोशिश की कि उनकी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही है और अशोक गहलोत-सचिन पायलट के बीच कोई मतभेद नहीं है. राहुल ने प्रधानमंत्री (Prime Minister) मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज पूरे देश में आवाज उठ रही है कि गली-गली में शोर है, हिंदुस्तान का चौकीदार चोर है. इसी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष ने राफेल डील, माल्या प्रकरण, नोटबंदी और जीएसटी (GST) मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बहुत की तीखा प्रहार किया.
राफेल डील (Rafale Deal) का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने रक्षा मंत्री से बिना पूछे ही अनिल अंबानी की कंपनी को कांट्रैक्ट दिया. यह भी पढ़े-राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: राहुल गांधी ने किया बीजेपी पर हमला, युवाओं को दिया रोजगार देने का वादा
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यूपीए (UPA) सरकार ने 126 राफेल विमान खरीदने का सौदा किया था और एक विमान की कीमत सिर्फ 526 करोड़ रुपये थी. साथ ही 70 साल से विमान बना रही सरकारी कंपनी एचएएल (HAL) को विमान बनाने का कॉन्ट्रेक्ट मिलने वाला था, लेकिन पीएम मोदी से सब कुछ बदल डाला.
राजस्थान में कांग्रेस के दो धुरों सचिन पायलट और अशोक गहलोत को फिर से साथ दिखाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'एक दिन मैंने अखबार खोला और फोटो देखी कि सचिन पायलट मोटरसाइकल चला रहे थे और पीछे अशोक गहलोत जी बैठे थे, तभी मैंने कहा कि चलो राजस्थान में कांग्रेस चुनाव जीत गई.' यह भी पढ़े-कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की पिटाई पर आग-बबूला हुए राहुल गांधी, कहा- बुज़दिलो की तरह किया प्रहार
राहुल गांधी ने कहा, 'मैंने देश के चौकीदार से कहा कि आपने पिछले एक साल में एक लाख करोड़ रुपये 15 अमीर लोगों का कर्जा माफ किया है. लेकिन किसानों का भी भला होना चाहिए, लेकिन PM मोदी के मुंह से इस बारे में कुछ नहीं बोला गया. साफ है कि देश के 15-20 अमीर लोगों के ही अच्छे दिन आए हैं.