IIT ग्रेजुएट मनोहर पर्रिकर की जगह ली डॉक्टर प्रमोद सावंत ने, जानें गोवा के नए मुख्यमंत्री से जुड़ी दिलचस्प बातें
गोवा सीएम प्रमोद सावंत (Photo-ANI)

मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) के निधन के बाद गोवा में जारी सियासी उठापटक पर विराम लग गया है. प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) गोवा के नए मुख्यमंत्री (Chief Minister of Goa) बन गए हैं. प्रमोद सावंत ने (Pramod Sawant) रात 2 बजे राजभवन में आयोजित समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ ली. प्रमोद सावंत को गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. प्रमोद सावंत के साथ-साथ दो डिप्टी सीएम ने भी शपथ ली. MGP के सुदिन धवलिकर और गोवा फॉरवर्ड पार्टी (GFP) के विजय सरदेसाई डिप्टी सीएम बनाए गए हैं.

सोमवार देर रात आयोजित समारोह में प्रमोद सावंत और दो डिप्टी सीएम के अलावा 9 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. प्रमोट सावंत गोवा के 11वें सीएम हैं. अपने शपथ समारोह से पहले प्रमोद सावंत ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है उसे निभाने की मेरी पूरी कोशिश रहेगी. मैं जो भी कुछ हूं मनोहर पर्रिकर की वजह से ही हूं. उन्होंने ही मुझे राजनीति में लाया और उन्हीं के बदौलत मैं गोवा विधानसभा का स्पीकर बना. यह भी पढ़ें- गोवा: बीजेपी के प्रमोद सावंत ने सोमवार देर रात ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

डॉ. प्रमोद सावंत (45) गोवा के सीएम बनने से पहले गोवा विधानसभा के स्पीकर थे. उनका जन्म 24 अप्रैल, 1973 को हुआ. सैंकलिम विधानसभा क्षेत्र से चुनकर आए डॉ. प्रमोद सावंत का पूरा नाम डॉ. प्रमोद पांडुरंग सावंत है. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में डॉ. प्रमोद सावंत ने 10,058 वोट हासिल करके कांग्रेस के धर्मेश प्रभुदास सगलानी को मात दी थी.

प्रमोद सावंत किसान और आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के प्रेक्टिशनर हैं. प्रमोद सावंत ने आयुर्वेदिक चिकित्सा में महाराष्ट्र के कोल्हापुर की गंगा एजुकेशन सोसायटी से ग्रेजुएशन किया था. इसके बाद उन्होंने सोशल वर्क में पोस्ट ग्रेजुएशन पुणे की तिलक महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी से किया.

प्रमोद सावंत गोवा के एक मात्र ऐसे नेता हैं जो आरएसएस कैडर से आते हैं. सावंत को मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) के करीबियों में से एक माना जाता है. प्रमोद सावंत की पत्नी सुलक्षण गोवा में बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष और एक टीचर हैं.

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता सरकार बनाने का दावा पेश करने राजभवन पहुंचे थे. गोवा की 36 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस के 14 विधायक हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party)  के पास 12 विधायक हैं.