Buddhadeb Bhattacharya: बंगाल के पूर्व CM बुद्धदेव भट्टाचार्य की बिगड़ी तबीयत, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
Buddhadeb Bhattacharya (Photo Credit: Twitter)

कोलकाता, 29 जुलाई: पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को शनिवार को उनके ऑक्सीजन संतृप्ति स्तर में गिरावट के बाद उन्हें यहां के एक निजी अस्पताल की आईसीसीयू इकाई में भर्ती कराया गया. उन्‍हें सीपीएपी सपोर्ट पर रखा गया है. उनके इलाज के लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है, जिसमें पश्चिम बंगाल की पूर्व मुख्यमंत्री के निजी चिकित्सक भी शामिल हैं.

सीपीआई (एम) की केंद्रीय समिति के सदस्य रॉबिन देब ने कहा, “उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, उन पर इलाज का असर होना शुरू हो गया है, ऑक्सीजन संतृप्ति का स्तर बढ़ रहा है.”

पूर्व मुख्यमंत्री के अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिलने के बाद राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस दक्षिण कोलकाता स्थित निजी अस्पताल पहुंचे. उन्‍होंने शनिवार को अस्पताल परिसर में मीडियाकर्मियों से कहा, “योग्य डॉक्टरों की एक टीम की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

नगरपालिका मामलों एवं शहरी विकास मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने पूर्ववर्ती की स्वास्थ्य स्थिति पर चिंता व्यक्त की है. मुख्यमंत्री का स्वयं भी अस्पताल आकर अपने पूर्ववर्ती के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने का कार्यक्रम है.

पार्टी सूत्रों ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री की हालत शायद इतनी खराब नहीं होती, अगर उन्होंने कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती होने की डॉक्टरों की सलाह को नजरअंदाज नहीं किया होता.