पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- आंकड़ों के साथ कर रही है बाजीगरी
यशवंत सिन्हा (Photo Credit-Twitter)

कोलकाता:  कभी बीजेपी का हिस्सा रहे पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) ने शनिवार को केंद्र की नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के बाद यह पहली सरकार है जो विकास के आंकड़ों के साथ 'बाजीगरी' कर रही है. तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी द्वारा यहां आयोजित विपक्ष की रैली को संबोधित करते हुए सिन्हा ने कहा कि मौजूदा शासन में अगर आप सरकार की तारीफ करते हैं तो वह 'देश भक्ति' है और अगर आलोचना करते हैं तो वह 'देश द्रोह' है.

अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की सरकार में केन्द्रीय वित्त मंत्री रहे सिन्हा ने कहा, "आजादी के बाद यह पहली सरकार है जो जनता को मूर्ख बनाने के लिए विकास के झूठे और मनगढ़ंत आंकड़े पेश कर रही है."

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार पर RSS ने कसा तंज, भैयाजी जोशी बोले- राम जन्मभूमि के ऊपर 2025 में बनेगा मंदिर

कश्मीर समस्या का हल निकालने के लिए गठित समिति में शामिल रहे सिन्हा ने कहा कि जब उन्होंने प्यार-मोहब्बत वाले वातावरण में सभी तबके के लोगों से बात करने का सुझाव दिया था तो उन्हें 'पकिस्तानी एजेंट' बताया गया था. यहां तक कि मंच से उन्होंने नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला से सवाल किया, "क्या मैंने गलत कहा था?" इस पर अब्दुल्ला ने ना में सिर हिलाया.