पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर बीजेपी में हुए शामिल, भूपेंद्र यादव ने पुष्प गुच्छ से किया स्वागत

समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता नीरज शेखर और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर आज बीजेपी में शामिल हो गए. पार्टी के महासचिव भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में नीरज शेखर बीजेपी में शामिल हुए. इससे पहले संसद भवन पहुंचे नीरज शेखर ने PM नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी. बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के महासचिव भूपेंद्र यादव ने पुष्प गुच्छ से उनका स्वागत किया.

नीरज शेखर और बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता नीरज शेखर और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर (Neeraj Shekhar) आज बीजेपी में शामिल हो गए. पार्टी के महासचिव भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में नीरज शेखर बीजेपी में शामिल हुए. इससे पहले संसद भवन पहुंचे नीरज शेखर (Neeraj Shekhar) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से भी मुलाकात की थी. बताना चाहते है कि सोमवार को वह राज्यसभा और समाजवादी पार्टी (SP) से इस्तीफा दे चुके है. वह पिछले कुछ दिनों से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से नाराज चल रहे थे. बीजेपी उन्हें उनकी सीट पर होने वाले उपचुनाव में राज्यसभा भेज सकती है.

ज्ञात हो कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की मौत के बाद नीरज शेखर (Neeraj Shekhar) बलिया लोकसभा सीट से सांसद भी रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के महासचिव भूपेंद्र यादव ( Bhupendra Yadav) ने पुष्प गुच्छ से उनका स्वागत किया और उनके पार्टी में शामिल होने की औपचारिकताएं पूरी हुई. यह भी पढ़े-पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे और SP सांसद नीरज शेखर ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, बीजेपी में हो सकते है शामिल

गौरतलब है कि मंगलवार को नीरज शेखर (Neeraj Shekhar) बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव ( Bhupendra Yadav) और वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के साथ संसद भवन में देखे गए थे और इसके बाद यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि वे भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने जा रहे है.

Share Now

\