शरद पवार का साथ छोड़ तारिक अनवर ने फिर थामा कांग्रेस का हाथ, राहुल गांधी ने किया स्वागत
पांच बार बिहार के कटिहार से सांसद रह चुके पूर्व एनसीपी नेता तारिक अनवर शनिवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस का हाथ थाम लिया. हाल ही में उन्होंने एनसीपी प्रमुख शरद पवार के एक बयान से नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.
नई दिल्ली: पांच बार बिहार के कटिहार से सांसद रह चुके पूर्व एनसीपी नेता तारिक अनवर शनिवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस का हाथ थाम लिया. हाल ही में उन्होंने एनसीपी प्रमुख शरद पवार के एक बयान से नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. अब ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी में शामिल होने के बाद वो कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. बता दें कि अनवर ने एनसीपी के सदस्यता के साथ-साथ लोकसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया.
वहीं, तारिक अनवर के इस फैसले के बाद एनसीपी की बिहार प्रदेश इकाई को भंग कर दिया गया है. बता दें कि अनवर ने साल 1999 में सोनिया गांधी के विदेशी मूल के मुद्दे पर कांग्रेस से बगावत कर शरद पवार के साथ एनसीपी का गठन किया था. यह भी पढ़ें- Google पर नंबर वन बने CM योगी आदित्यनाथ, सर्च में सभी मुख्यमंत्रियों को पछाड़ा
पीएम मोदी की तारीफ ने नाराज थे अनवर
28 सितंबर को तारिक अनवर ने एनसीपी से इस्तीफा दिया था. अनवर शरद पवार द्वारा राफेल डील मुद्दे पर प्रधानमंत्री का बचाव किए जाने से नाराज थे. पवार ने एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान कहा था कि राफेल डील मुद्दे पर लोगों को प्रधानमंत्री के इरादों पर कोई शक नहीं करना चाहिए. इसके बाद पवार की कही इस बात को अमित शाह से लेकर बीजेपी के कई नेताओं ने व्यापक रूप से कोट किया. यह भी पढ़ें- तारिक अनवर ने सोनिया गांधी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- विदेशी मूल का मुद्दा उठाना गलती थी
कांग्रेस ने कहा था पार्टी में फिर से वापस आ सकते हैं अनवर
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार के पीएम मोदी के समर्थन में दिए गए बयान पर नाराजगी जताते हुए पार्टी छोड़ने वाले तारिक अनवर को लेकर पहले ही कयास लगाए जा रहे थे जल्द ही वे कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. कांग्रेस ने भी कहा था कि तारिक अनवर चाहें तो फिर से पार्टी में वापस आ सकते हैं.