मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान  ने साधा विपक्ष पर निशाना, बोले- विपक्षी एकता कुछ नहीं, बल्कि बिना दूल्हे की बारात है
मुख्यमंत्री शिवराज चौहान (Photo Credit-File Photo )

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh chauhan) ने विपक्षी एकता को ‘‘बिना दूल्हे की बारात’’ जैसा बताते हुए कहा कि विपक्षी दलों के पास एक भी ऐसा नेता नहीं है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)  का मुकाबला कर सके. हाल ही में भाजपा के उपाध्यक्ष नियुक्त हुए चौहान ने कहा कि मोदी एक लोकप्रिय नेता हैं और पार्टी उनके नेतृत्व में 2019 का आम चुनाव जीतेगी.  चौहान ने एक साक्षात्कार में पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘विपक्षी एकता (opposition unity) कुछ नहीं बल्कि ‘बिना दूल्हे की बारात है, इसका कोई नेता नहीं है.’ वे अपना-अपना अस्तित्व बचाने के लिए एक साथ आ रहे हैं.’

उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास मोदी का मुकाबला करने के लिए कोई नेता नहीं है. सभी भाजपा नेता पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री के साथ खड़े हैं.

भविष्य में भाजपा में उनकी भूमिका के बारे में पूछे जाने पर चौहान ने कहा कि पार्टी नेतृत्व जो भी उनके लिए तय करेगा वह करेंगे, लेकिन साथ ही कहा कि वह भावनात्मक रूप से मध्य प्रदेश से जुड़े हुए हैं. यह भी पढ़ें: विपक्ष के महागठबंधन पर शिवराज सिंह का वार, कहा- बाराती तैयार, लेकिन घोड़ी पर कौन बैठेगा इसका पता नहीं

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा मेरे लिए जो भी तय करेगी मैं करुंगा लेकिन मेरा मध्य प्रदेश से भावनात्मक तौर पर लगाव है. एक तरीके से मैं मध्य प्रदेश की सेवा करता रहूंगा.’’