कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता सिद्धारमैया भी कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में हुए भर्ती
कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yeddyurappa) के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अब सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष सिद्धारमैया भी घातक वायरस की चपेट में आ गए है. फिलहाल सिद्धारमैया को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yeddyurappa) के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अब सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष सिद्धारमैया (Siddaramaiah) भी घातक वायरस की चपेट में आ गए है. फिलहाल सिद्धारमैया को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
कांग्रेस के दिग्गज नेता सिद्धारमैया ने आज सुबह ट्वीट कर बताया “मेरा कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है और एहतियात के तौर पर डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो गया हूँ. मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो मेरे संपर्क में आए थे वे लक्षण देखें और खुद को क्वारनटीन कर लें.” कर्नाटक में कोविड-19 के 4,752 नये मामले; 98 की मौत
वहीं, कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के सुधाकर ने सोमवार को बताया कि पिछले तीन से चार दिन में मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के संपर्क में आए सभी व्यक्तियों को आइसोलेशन में भेजा जाएगा. कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने पर उन्हें रविवार को एडमिट कराया गया था.
येदियुरप्पा की हालत में सुधार हो रहा है. उन्हें बहुत हल्की खांसी है, लेकिन छाती में बलगम नहीं है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री को अभी करीब दस दिन तक अस्पताल में रहना पड़ सकता है.