Sharad Yadav Passes Away: जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का 75 साल की उम्र में निधन, तेजस्वी यादव ने जताया शोक
JDU के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का निधन हो गया है. उनकी बेटी ने इस खबर की पुष्टि कर दी है. 75 साल की उम्र में शरद यादव ने अंतिम सांस ली है.
Sharad Yadav Passes Away: JDU के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का निधन हो गया है. उनकी बेटी ने इस खबर की पुष्टि कर दी है. 75 साल की उम्र में शरद यादव ने अंतिम सांस ली है. गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में उनका निधन हुआ है. शरद यादव की बेटी सुभाषिनी ने ट्विटर पर अपने पिता की मौत पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा है कि पापा नहीं रहे. बिहार में लालू राज के चश्मदीद रहे थे, जेडीयू को जमीन पर मजबूत किया था और कई अहम राजनीतिक घटनाओं में एक सक्रिय भूमिका निभाने वाले रहे.
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा " मंडल मसीहा, राजद के वरिष्ठ नेता, महान समाजवादी नेता मेरे अभिभावक आदरणीय शरद यादव जी के असामयिक निधन की खबर से मर्माहत हूँ. कुछ कह पाने में असमर्थ हूँ. माता जी और भाई शांतनु से वार्ता हुई। दुःख की इस घड़ी में संपूर्ण समाजवादी परिवार परिजनों के साथ है."
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ राजनेता, पूर्व सांसद शरद यादव जी के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं. वे विलक्षण प्रतिभा वाले महान समाजवादी नेता थे, जिन्होंने वंचितोंशोषितों के दर्द को दूर करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. उनका निधन समाजवादी आंदोलन के लिए बड़ी क्षति है. परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.
शरद यादव का जन्म 1 जुलाई 1947 को होशंगाबाद में हुआ था. जहां पर वे बिहार के मधेपुरा से चार बार सांसद रह चुके हैं. हालांकि, इससे पहले वाजपेई सरकार और वीपी सिंह सरकार में भी कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. जहां पहली बार 1974 में लोकसभा सदस्य बने थे. इसके बाद 1997 में जनता दल के अध्यक्ष बने थे.
शरद यादव बिहार राज्य के एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे. वह जनता दल (यूनाइटेड) पार्टी के सदस्य थे और उन्होंने भारतीय संसद के ऊपरी सदन राज्य सभा में संसद सदस्य के रूप में और बिहार विधान सभा में विधान सभा के सदस्य के रूप में कार्य किया है. उन्होंने जनता दल (यूनाइटेड) पार्टी के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया है. वह कई बार संसद के सदस्य रहे हैं, और उन्होंने भारत सरकार में केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री के रूप में कार्य किया है. उन्हें जनता दल (यूनाइटेड) पार्टी के प्रमुख नेताओं में से एक माना जाता है.