Former CM Keshubhai Patel Passed Away: गुजरात के पूर्व CM केशुभाई पटेल का 92 साल की उम्र में निधन
केशुभाई पटेल का निधन ( फोटो क्रेडिट- ANI)

गुजरात (Gujarat) के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल (Keshubhai Patel) का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. केशुभाई पटेल को गुरुवार सुबह सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें अहमदाबाद (Ahmedabad) के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उन्होंने इलाज के दौरान अंतिम सांस ली. रिपोर्ट के मुताबिक केशुभाई पटेल को दिल का दौरा पड़ा था. इसी महीने में केशुभाई पटेल कोरोना पॉजिटिव भी हुए थे. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और उन्होंने कोरोना को मात दे दी थी. केशुभाई पटेल की गिनती राज्य के सबसे दिग्गज नेताओं में होती थी. वहीं के निधन पर पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. राज्य के सीएम विजय रूपाणी ने केशुभाई पटेल के निधन पर शोक व्यक्त किया.

केशुभाई पटेल गुजरात में 2 बार मुख्यमंत्री रहे थे. उन्हें 30 सितंबर को ही सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के दोबारा अध्यक्ष चुना गया था. केशुभाई पटेल के कद का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पीएम मोदी ने उन्हें अपना राजनीतिक गुरु मानते हैं.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि केशुभाई पटेल 1995 में और फिर 1998 से 2001 तक दो बार गुजरात के मुख्यमंत्री रहे.  2001 में नरेंद्र मोदी उनकी जगह पर मुख्यमंत्री बने थे. पटेल 6 बार विधायक रहे. केशुभाई पटेल ने  2012 में गुजरात परिवर्तन पार्टी नाम से अलग पार्टी बनाई, जिसका 2014 में बीजेपी में विलय हो गया था. केशु भाई पटेल के मोदी के साथ अच्छे संबंध थे, गुजरात में रहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी केशुभाई पटेल के साथ लंबे वक्त तक काम किया था. वहीं, गुजरात आने पर अक्सर नरेंद्र मोदी, केशुभाई पटेल का आशीर्वाद लेने के लिए जाते थे.