ओडिशा विधानसभा के चुनाव की काउंटिंग अभी चल रही है. ऐसे में कांग्रेस उम्मीदवार की पहली जीत हुई है. यहांपर अब तक 14 कांग्रेस के उम्मीदवार, बीजेपी के 80 और बीजेडी के 48 उम्मीदवार लीड पर है. ओडिशा में 147 सीटों की काउंटिंग चल रही है. बता दें की विधानसभा के साथ -साथ लोकसभा की भी काउंटिंग ओडिशा में चल रही है.
ओडिशा में बीजेपी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. ये बीजू जनता दल के लिए एक बड़ा झटका बताया जा रहा है. यह भी पढ़े :Odisha Loksabha Elections 2024: ओडिशा की 21 लोकसभा सीटों में से 17 पर बीजेपी आगे
पिछले कुछ दिनों में पीएम मोदी ने ओडिशा में काफी रैलियां और सभाएं की थी. मतदान के कुछ दिन पहले ही उन्होंने सीएम पटनायक पर निशाना साधा था. उन्होंने सभा में कहा था की ,' 10 जून को बीजेपी का उम्मीदवार सीएम पद की शपथ लेगा.