बिहार: लोकसभा चुनाव से पहले RLSP सांसद पर संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की घोषणा होते ही राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का सिलसिला शुरू हो गया.

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (Photo Credit-Wikimedia Commons)

सीतामढ़ी: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की घोषणा होते ही राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का सिलसिला शुरू हो गया. सीतामढ़ी के सांसद और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (Rashtriya Lok Samta Party) के नेता रामकुमार शर्मा (Ramkumar Sharma) के खिलाफ सोमवार को आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में एक मामला दर्ज किया गया.

सीतामढ़ी (सदर) के अनुमंडल पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता (Mukul Kumar Gupta) ने यहां बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर थाना में सांसद के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का एक मामला दर्ज कराया गया है.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में बीजेपी की राह नही होगी आसान, 5 सांसदों के कट सकते हैं टिकट, बढ़ सकती है बगावत

उन्होंने कहा कि सांसद पर आरोप है कि रविवार की शाम स्थानीय परिसदन में चुनाव तिथि की घोषणा के बाद अपने सांसद निधि से उपलब्ध कराए गए एंबुलेंस वाहन सेवा का उद्घाटन कर उसे रवाना किया था.

Share Now

\