मुंबई: फिल्म अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) द्वारा प्रवासी मजदूरों को घर भेजे जाना का मुद्दा गरमा गया है. रविवार को शिवसेना नेता संजय राउत ने सामना के जरिये तंज कसते हुए कहा कि सोनू सूद द्वारा प्रवासी मजदूरों को घर भेजे जाना बीजेपी की अंदरुनी तौर पर समर्थन हासिल तो नहीं हैं. ताकि सीएम उद्धव ठाकरे के साथ हे राज्य सरकार को बदनाम किया जा सके. उनके इस आलोचना के बाद हालांकि एनसीपी कोटे से गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सोनू सूद के काम का तारीफ किया. वहीं देर शाम सोनू सूद सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के निवास स्थान पर उनसे मिलने पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके काम का हर कोई तारीफ कर रहा है और वे इन मजदूरों की तब तक मदद करते रहेंगे. जब तक वे अपने घर नहीं पहुंच जाते हैं.
वहीं सीएम उद्धव ठाकरे से सोनू सूद द्वारा मिलने के बाद शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने सोनू सूद पर ट्वीट कर मराठी में तंज कसा है. उन्होंने लिखा कि ”आखिर सोनू सूद महाशय को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पता मिल गया. मातोश्री पर पहुंचे हैं. जय महाराष्ट्र” यह भी पढ़े: प्रवासी लोगों को घर पहुंचा रहें सोनू सूद पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने साधा निशाना, मुखपत्र सामना में उठाया सवाल
शिवसेना नेता संजय राउत का ट्वीट:
अखेर सोनु सुद महाशयांना महाराष्ट्राच्या मुख्यमंत्रयांचा पत्ता सापडला..
मातोश्रीवर पोहोचले
जय महाराष्ट्र
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) June 7, 2020
सीएम उद्धव ठाकरे से जब मिलने के लिए फिल्म अभिनेता सोनू सूद मिलने गए थे. उस समय सीएम के निवास स्थान मातोश्री पर राज्य मंत्री मंत्री आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे.
सीएम उद्धव ठाकरे से मिले सोनू सूद:
Mumbai: Actor Sonu Sood met Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray at the latter's residence Matoshree. Uddhav Thackeray's son & State Minister Aaditya Thackeray was also present. pic.twitter.com/Dd6PDWFnb3
— ANI (@ANI) June 7, 2020
वहीं सीएम उद्वव ठाकरे से मिलने के बाद आदित्य ठाकरे ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि 'आज शाम उद्धव जी और मंत्री असलम शेख के साथ सोनू मुलाकात हुई. उन्होंने आगे लिखा कि हमें जरूरतमंद लोगों के लिए हमें साथ आने की आवश्यकता है. ऐसे में आम लोगों की मदद के लिए ऐसे अच्छे इंसान के साथ मिलना अच्छा लगा.
आदित्य ठाकरे का ट्वीट
This evening @SonuSood met up with @CMOMaharashtra Uddhav Thackeray ji along with Minister @AslamShaikh_MLA ji and me. Better Together, Stronger Together to assist as many people through as many people. Good to have met a good soul to work for the people together. pic.twitter.com/NrSPJnoTQ6
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) June 7, 2020
इसके पहले मीडिया से बात करते हुए महाराष्ट्र गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि इस मुसीबत की घड़ी में इस तरह से काम करने वाले चाहे वह कोई भी हो उसकी तारीफ की जाएगी. वहीं सोनू सूद पर शिवसेना नेता संजय राउत के विचार को बीजेपी विधायक राम कदम ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि कोविड-19 से लड़ाई में महाराष्ट्र सरकार फेल हो गई और वह सोनू सूद पर इस तरह से आरोप लगाकर लोगों को गुमराह कर रही हैं.