जम्मू कश्मीर: फारूक अब्दुल्ला का पीएम मोदी पर हमला, हम हिंदुस्तान को तोड़ना चाहते तो हिंदुस्तान होता ही नहीं

फारूक अब्दुल्ला ने कहा मैं मोदी को चैलेंज करता हूं इस जलसे में कि तुम टूट जाओगे मगर हिंदुस्तान टूटेगा नहीं. तुम ये कहते हो कि अब्दुल्ला हिंदुस्तान को तोड़ना चाहते हैं, अरे हम हिंदुस्तान को तोड़ना चाहते तो हिंदुस्तान होता ही नहीं.

पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Photo Credit:ANI)

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) नेता फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) एक बार पीएम मोदी (PM Narendra Modi) पर जमकर बरसे. फारूक अब्दुल्ला ने कहा मैं मोदी को चैलेंज करता हूं इस जलसे में कि तुम टूट जाओगे मगर हिंदुस्तान टूटेगा नहीं. तुम ये कहते हो कि अब्दुल्ला हिंदुस्तान को तोड़ना चाहते हैं, अरे हम हिंदुस्तान को तोड़ना चाहते तो हिंदुस्तान होता ही नहीं.

फारूक अब्दुल्ला ने कहा "मैं जब तक जिंदा हूं बीजेपी को कभी समर्थन नहीं दूंगा. हम उस पार्टी से गठबंधन नहीं करेंगे जिनके हाथ मुसलमानों के खून से रंगे हैं. मैं कभी भी अपनी आत्मा नहीं बेचूंगा. अब्दुल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने देश को बर्बाद किया है.

यह भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमले पर पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी का विवादित बयान, बताया पीएम मोदी की साजिश

फारूक ने कहा कि मोदी उन लोगों के बारे में बात नहीं करते जिन्होंने कश्मीर की एकता के लिए अपनी जानें गंवाई हैं. वे गोडसे जैसे गांधी के हत्यारों की प्रशंसा करते हैं. बालाकोट एयर स्ट्राइक पर बोलते हुए फारुक अब्दुला ने कहा कि वहां पेड़ों पर बम बरसाए गए थे. देश के लोगों को बेवकूफ मत बनाएं.

अब्दुला ने कहा, ‘आपका एक गवर्नर कहता है कि कश्मीर मत जाओ, अमरनाथ मत जाओ. यदि कश्मीर तुम्हारा हिस्सा है तो यहां आओ और यहां के लोगों से बात करो. 80 हजार करोड़ रुपये दिए गए? वह पैसा कहां है? हमारे यहां की सड़कें और रोजगार देखो. मोदी कश्मीर में मुसलमानों को क्यों नहीं संबोधित कर रहे. मोदी जानते हैं उन्होंने मुसलमानों को धोखा दिया है.

Share Now

\