Farmers Protest: शिवराज सिंह का कमलनाथ और दिग्विजय पर निशाना, कहा-अरे तुमने तो पाप किया है, भूखे रहो लेकिन प्रायश्चित करने के लिए

कृषि कानूनों को लेकर किसानों का राजधानी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन जारी है. केंद्र की मोदी सरकार के साथ कई दौर की बातचीत भी किसान नेताओं के साथ हुई लेकिन कोई हल नहीं निकल सका है. दूसरी तरफ राजनीतिक बयानबाजी भी खत्म नहीं हुई है. कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष लगातार केंद्र पर हमलावर है. लेकिन सरकार की तरफ से भी इन बयानों पर पलटवार किया जा रहा है. इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है.

Farmers Protest: शिवराज सिंह का कमलनाथ और दिग्विजय पर निशाना, कहा-अरे तुमने तो पाप किया है, भूखे रहो लेकिन प्रायश्चित करने के लिए
शिवराज सिंह चौहान, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली, 16 दिसंबर. कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) को लेकर किसानों का राजधानी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन जारी है. केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) के साथ कई दौर की बातचीत भी किसान नेताओं के साथ हुई लेकिन कोई हल नहीं निकल सका है. दूसरी तरफ राजनीतिक बयानबाजी भी खत्म नहीं हुई है. कांग्रेस (Congress) सहित पूरा विपक्ष लगातार केंद्र पर हमलावर है. लेकिन सरकार की तरफ से भी इन बयानों पर पलटवार किया जा रहा है. इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कमलनाथ (Kamal Nath) और दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अरे तुमने तो पाप किया है, भूखे रहो लेकिन प्रायश्चित करने के लिए.

मध्य प्रदेश के रीवा में आयोजित किसान सम्मेलन में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने सुना है कि दिग्विजय और कमलनाथ उपवास करने वाले हैं, वो भी किसानों के साथ हुए अन्याय के लिए. अरे तुमने तो पाप किया है प्रायश्चित करो, भूखे रहो लेकिन प्रायश्चित करने के लिए रहो. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे अब तक करीब 14 किसानों की मौत, 20 दिसंबर को पूरे देश के किसान देंगे श्रद्धांजलि

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि किसानों और सरकार के बीच मामले का हल नहीं निकलने से देश की सबसे बड़ी अदालत ने बीच में दखल दी है. जिससे माना जा रहा है कि कृषि कानूनों को लेकर जारी मसले का हल जल्दी ही निकलेगा. सरकार की तरफ से हर शंका को दूर करने की बात कही जा रही है. लेकिन बातचीत की पहल अभी नहीं हुई है.

Share Now

संबंधित खबरें

America and India Relations: 'भारत के बीच संबंध अच्छे हैं', अमेरिकी प्रवक्ता ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बचाव किया

Har Ghar Tiranga: अमित शाह ने घर पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज, बोले- यह राष्ट्रप्रेम को प्रबल करने वाला जन-अभियान

अमेरिका में पीएम मोदी और ट्रंप की हो सकती है मुलाकात, UNGA समिट के दौरान टैरिफ पर होगी बात?

VIDEO: पीएम मोदी आज दिल्ली में सांसदों के लिए बने 184 नए बहुमंजिला फ्लैटों का करेंगे उद्घाटन; जानें इन आलिशान इमारतों में क्या-क्या हैं सुविधाएं

\