Farmers Protest: केंद्र से किसानों को मामला सुलझाने की अब भी उम्मीद, राकेश टिकैत ने कहा-सरकार कुछ न कुछ हल निकाल लेगी

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. किसानों और मोदी सरकार के बीच कई दौर की बातचीत हुई है लेकिन मामले का हल नहीं निकल सका है. बावजूद इसके किसानों को केंद्र से अब भी मसला सुलझाने की उम्मीदें हैं. यही कारण है कि आज बातचीत से पहले राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार कुछ न कुछ हल निकाल लेगी.

राकेश टिकैत (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 8 जनवरी 2021. कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. किसानों और मोदी सरकार (Modi Govt) के बीच कई दौर की बातचीत हुई है लेकिन मामले का हल नहीं निकल सका है. बावजूद इसके किसानों को केंद्र से अब भी मसला सुलझाने की उम्मीदें हैं. यही कारण है कि आज बातचीत से पहले राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि सरकार कुछ न कुछ हल निकाल लेगी.

किसान और केंद्र सरकार के बीच आज होने वाली वार्ता को लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हम इसी उम्मीद से जा रहे हैं कि हल निकले. सरकार से उम्मीद है कि वो कुछ न कुछ हल निकाल लेगी. किसानों और केंद्र के बीच आज एक बार फिर दोपहर 2 बजे राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में बातचीत होने जा रही है. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: आरजेडी का केंद्र पर निशाना, कहा-सरकार को गलतफहमी नहीं पालनी चाहिए, जल्द निकालें किसान आंदोलन का हल

ANI का ट्वीट-

वहीं किसानों ने गुरूवार को ट्रैक्टर मार्च कर अपना शक्ति प्रदर्शन किया था. अब तक बातचीत जो केंद्र और किसानों जे बीच हुई है उससे यही लगता है कि दोनों अपनी बातों पर अड़े हुए हैं. कोई भी मानने को राजी नहीं है. इसके साथ ही किसानों के मसले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी जमकर हो रही है.

Share Now

\