Farmers' Protest: राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला, बोले- देश का किसान समझ गया है कि मोदी सरकार ने उन्हें धोखा दिया
राहुल गांधी (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली:- नए कृषि कानूनों (Farm Laws) पर किसानों का आंदोलन (Farmers Protest) थमता नजर नहीं आ रहा है. किसानों ने सरकार की कई दौर की बैठकें बेनतीजा रही. इस दौरान सरकार की तरफ से भेजे गए प्रस्ताव को भी ठुकरा दिया है. जो दर्शाता है कि किसान लंबी लड़ाई की तैयारी में हैं. वहीं, किसानों का आंदोलन को लेकर मोदी विरोधी दल भी हमलावर हो गए हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने किसान आंदोलन को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर के कहा, देश का किसान समझ गया है कि मोदी सरकार ने उन्हें धोखा दिया है और अब वो पीछे नहीं हटने वाला क्योंकि वो जानता है कि अगर आज समझौता कर लिया तो उसका भविष्य नहीं बचेगा. किसान हिंदुस्तान है! हम सब किसान के साथ हैं, डटे रहिए.

राहुल गांधी इससे पहले भी केंद्र सरकार पर किसानों के मुद्दे को लेकर हमला करते रहे हैं. इससे पहले मंगलवार को राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा था कि उन्हें घमंड से दूर रहने और प्रदर्शनकारी किसानों को उनका अधिकार देने की जरूरत है. राहुल गांधी ने कहा, किसानों को उनका अधिकार देकर चुका सकते हैं, ना कि उन्हें अपमानित करके या लाठी मारकर या आंसू-गैस के गोले छोड़कर. राहुल गांधी लगातार किसान आंदोलन को लेकर मोदी सरकार को घेर रहे हैं. Farmers' Protest Updates: कृषि कानूनों पर मोदी सरकार के प्रस्ताव को किसानों ने नकारा, कहा-आंदोलन अब तेज होगा.

राहुल गांधी का ट्वीट:-

गौरतलब हो कि इससे पहले कांग्रेस ने भारत बंद का समर्थन किया था. दूसरी तरफ दिल्ली की सीमा पर हजारों किसान पिछले 14 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और 3 कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. पिछली रात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई किसान प्रतिनिधियों की बैठक के बाद किसानों को यह प्रस्ताव भेजा गया था. दोनों पक्षों की ओर से अपने मुद्दों पर अड़े रहने के कारण अब तक हुई सरकार-किसान वार्ता के पांच दौर बेनतीजा रहे हैं.