Farmers Protest: केंद्र पर दबाब बनाने की कवायद जारी, किसानों ने कहा-1 फरवरी को दिल्ली सहित अन्य इलाकों से संसद की ओर करेंगे पैदल मार्च
कृषि बिल को लेकर किसानों की तरफ से हल्लाबोल जारी है. किसान जहां अपनी मांगो पर अड़े हुए हैं वहीं मोदी सरकार ने भी साफ कर दिया है कि वह कानूनों को वापस नहीं लेने वाली है. किसानों ने 26 जनवरी यानि कल के दिन ट्रैक्टर परेड की घोषणा पहले ही कर रखी है. इसी बीच अब किसानों ने दबाब बनाने की रणनीति के तहत पैदल मार्च निकालने की घोषणा की है. किसान नेता दर्शन पाल ने कहा कि 1 फरवरी को दिल्ली सहित अन्य इलाकों से संसद की ओर पैदल मार्च करेंगे.
नई दिल्ली, 25 जनवरी 2021. कृषि बिल (Farm Bills 2020) को लेकर किसानों की तरफ से हल्लाबोल जारी है. किसान जहां अपनी मांगो पर अड़े हुए हैं वहीं मोदी सरकार (Modi Govt) ने भी साफ कर दिया है कि वह कानूनों को वापस नहीं लेने वाली है. किसानों ने 26 जनवरी यानि कल के दिन ट्रैक्टर परेड की घोषणा पहले ही कर रखी है. इसी बीच अब किसानों ने दबाब बनाने की रणनीति के तहत पैदल मार्च निकालने की घोषणा की है. किसान नेता दर्शन पाल (Darshan Pal) ने कहा कि 1 फरवरी को दिल्ली सहित अन्य इलाकों से संसद की ओर पैदल मार्च करेंगे.
क्रांतिकारी किसान यूनियन के दर्शन पाल ने कहा कि 1 फरवरी को हम दिल्ली के अलग-अलग जगहों से संसद की ओर पैदल मार्च करेंगे. दूसरी तरफ किसानों की ट्रैक्टर परेड को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के साथ गृह सचिव, दिल्ली पुलिस कमिश्नर और आईबी चीफ की उच्चस्तरीय बैठक जारी है. जिसमें कई मसलों पर बातचीत हो रही है. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: शरद पवार का PM मोदी पर निशाना, कहा-क्या ये किसान पाकिस्तान के हैं जो प्रधानमंत्री ने उनके बारे में नहीं पूछा
ANI का ट्वीट-
वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक बयान में आज कहा कि मोदी सरकार किसान और कृषि दोनों के हितों का ध्यान रखती है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एमएसपी को डेढ़ गुना करने का काम आसानी से पूरा हुआ है. कृषि कानूनों को लेकर सरकार और प्रधानमंत्री की नियत एकदम साफ है.