नई दिल्ली, 2 दिसंबर. केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों को लेकर घमासान जारी है. किसानों का प्रदर्शन बिल (Farmers Protest) के खिलाफ जारी है. जहां विपक्ष इस मसले पर भाजपा सरकार पर हमलावर हैं. वहीं अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. केजरीवाल ने आज पंजाब के सीएम के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कैप्टन साहब इतनी गिरी हुई राजनीति कैसे कर सकते हैं? उन्होंने कहा कि वे बीजेपी के साथ दोस्ती निभा रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल पंजाब के मुख्यमंत्री ने मुझपर आरोप लगाए कि दिल्ली में मैंने ये काले कानून पास कर दिए. इतने नाजुक मौके पर भी इतनी गिरी हुई राजनीति कैप्टन साहब कैसे कर सकते हैं! ये केंद्र के कानून हैं और जिस दिन राष्ट्रपति के हस्ताक्षर इन पर हुए थे ये उसी दिन से देश में लागू हो गए थे. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: रणदीप सुरजेवाला का केंद्र पर बड़ा हमला, कहा-सरकार ने विशेष कमेटी का जुमला पेशकर किसानों के आंखों में धुल झोंकने का काम किया
ANI का ट्वीट-
Punjab CM has made allegations against me that I've passed the black laws in Delhi. How can he do such low-level politics in this fragile situation? It's not up to State govt to implement it. Had it been so why would farmers of country hold talks with Centre: Delhi CM Kejriwal pic.twitter.com/onEA2ggKR8
— ANI (@ANI) December 2, 2020
दिल्ली के सीएम ने कहा कि उन्होंने मुझपर झूठे आरोप इसलिए लगाए क्योंकि जबसे हमने दिल्ली के 9 स्टेडियमों को जेल बनाने की इजाजत नहीं दी, तबसे केंद्र की भाजपा सरकार हमसे नाराज है. कैप्टन साहब BJP के साथ दोस्ती निभा रहे हैं या उनपर कोई दबाव है क्योंकि उन्हें ED के नोटिस आ रहे हैं.