Farmers Protest: कांग्रेस ने आप पर साधा निशाना, कहा-भाजपा की B टीम बनकर काले कानूनों का समर्थन करने वाली AAP किस मुंह से किसान सुरक्षा की बात कर रही है?
कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल (Photo Credits-PTI/Facebook)

नई दिल्ली, 3 दिसंबर. कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) के खिलाफ किसानों का देश में प्रदर्शन जारी है. राजधानी दिल्ली में किसान डंटे हुए हैं. इसके साथ ही सियासी बयानबाजी का भी दौर शुरू हो गया है. दूसरी तरफ अवॉर्ड वापसी का भी सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं आप (AAP) और कांग्रेस (Congress) में जुबानी जंग और तेज हो गई है. बताना चाहते हैं कि कांग्रेस ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा कि भाजपा (BJP) की बी टीम बनकर काले कानूनों का समर्थन करने वाली आप किस मुंह से किसान सुरक्षा की बात कर रही है?

कांग्रेस ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि भाजपा की बी टीम बनकर काले कानूनों का समर्थन करने वाली आप किस मुंह से किसान सुरक्षा की बात कर रही है? कांग्रेस पार्टी सदैव किसानों के साथ खड़ी रही है और रहेगी. कांग्रेस पार्टी किसान के साथ कंधे-से-कंधा मिलाकर खड़ी है और इन काले कानूनों को निरस्त कराने के लिए प्रतिबद्ध है. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: अरविंद केजरीवाल का कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमला, कहा- कानून बनाने के लिए गठित कमेटी में शामिल थे पंजाब के CM, तब विरोध क्यों नहीं किया?

कांग्रेस का ट्वीट-

गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर पलटवार करते हुए कहा था कि ये तीनों काले कानून केंद्र सरकार के हैं. साथ ही उन्होंने कहा था कि अमरिंदर सिंह किसके दबाब में मुझपर झूठे आरोप लगा रहे हैं. वहीं पंजाब से खबर है कि शिरोमणि अकाली दल (डेमोक्रेटिक) के प्रमुख और राज्यसभा सांसद सुखदेव सिंह ढींडसा ने कृषि कानूनों के विरोध में पद्म भूषण लौटाने की घोषणा की है.