
नई दिल्ली, 23 दिसंबर. केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) को लेकर किसान समझने को तैयार नहीं है. राजधानी दिल्ली (Delhi) में किसानों का विरोध (Farmers Protest) प्रदर्शन लगातार जारी है. केंद्र और किसानों के बीच कई दौर की बातचीत भी हुई है लेकिन मामले का कोई हल नहीं निकल सका है. हालांकि आज किसान दिवस (Kisan Diwas 2020) के मौके पर सरकार ने मामले का हल निकालने की कवायद जरूर शुरू की है. इसी बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Congres Leader Sachin Pilot) ने एक बार फिर केंद्र (Modi Government) पर निशाना साधा है. पायलट ने कहा कि केंद्र किसान विरोधी रवैया त्यागकर कानून वापस ले और अन्नदाता को उनके अधिकार पुनः दें.
सचिन पायलट ने ट्वीट करते हुए लिखा कि देश के विकास एवं समृद्धि का आधार हमारे किसान आज इस कोरोना संकट एवं ठंड में अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर संघर्षरत हैं. इस किसान दिवस पर केंद्र सरकार अपनी हठधर्मिता व किसान विरोधी रवैया त्यागकर ये काले कृषि कानून वापिस लें व अन्नदाता को उनके अधिकार पुनः दें. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: नए कृषि बिल को लेकर जारी घमासान के बीच नरेंद्र सिंह तोमर बोले-म�0.html" title="Disha Patani ने पहनी इतनी बोल्ड ड्रेस की लाइव इवेंट में फटी रह गई फैंस की आंखें, देखें लेटेस्ट Hot Photos">Disha Patani ने पहनी इतनी बोल्ड ड्रेस की लाइव इवेंट में फटी रह गई फैंस की आंखें, देखें लेटेस्ट Hot Photos