Farmers Protest: राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना, कहा-बारिश में टेंट की टपकती छत के नीचे ठिठुर रहा किसान, सरकार की क्रूरता के दृश्यों में, देखने को बचा कुछ नहीं
कृषि बिल को लेकर जारी घमासान के बीच आज केंद्र और किसानों के बीच आठवें दौर की बातचीत होने जा रही है. इससे पहले हुई बातचीत काफी सकारात्मक रही है. इसी बीच कांग्रेस लगातार किसानों के मुद्दों को लेकर मोदी सरकार को आड़े हाथ ले रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है. राहुल ने कहा कि बारिश में टेंट की टपकती छत के नीचे ठिठुर रहा किसान, सरकार की क्रूरता के दृश्यों में, देखने को बचा कुछ नहीं.
नई दिल्ली, 4 जनवरी 2021. कृषि बिल (Farm Bills 2020) को लेकर जारी घमासान के बीच आज केंद्र और किसानों के बीच आठवें दौर की बातचीत होने जा रही है. इससे पहले हुई बातचीत काफी सकारात्मक रही है. इसी बीच कांग्रेस लगातार किसानों के मुद्दों को लेकर मोदी सरकार को आड़े हाथ ले रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है. राहुल ने कहा कि बारिश में टेंट की टपकती छत के नीचे ठिठुर रहा किसान, सरकार की क्रूरता के दृश्यों में, देखने को बचा कुछ नहीं.
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सर्दी की भीषण बारिश में टेंट की टपकती छत के नीचे, जो बैठे हैं सिकुड़-ठिठुर कर वो निडर किसान अपने ही हैं, गैर नहीं. सरकार की क्रूरता के दृश्यों में अब कुछ और देखने को शेष नहीं. इससे पहले किसानों और केंद्र के साथ हुई बातचीत में चार में से दो पर सहमति बनी थी. यह भी पढ़ें-Sachin Pilot Slams BJP Govt: भीषण ठंड के बीच राजधानी कुच कर रहे किसानों पर पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, सचिन पायलट ने बीजेपी पर साधा निशाना
राहुल गांधी का ट्वीट-
वहीं किसान अपनी मांगो पर अड़े हुए हैं. जिसमें स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट, तीन कृषि कानूनों की वापसी सहित एमएसपी पर कानून बनाने की मांग शामिल है. अब तक 60 किसान शहीद हुए हैं. रविवार से ही किसान नेताओं की तरफ से केंद्र पर दबाब बनाने की रणनीति के तहत बयानबाजी शुरू है.