Farmers Protest: कांग्रेस का केंद्र पर निशाना, कहा-किसानों के साथ अत्याचार बंद करे किसान विरोधी बीजेपी सरकार
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानून को लेकर देश में घमासान जारी है. किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. वैसे किसानों के आंदोलन का आज पांचवा दिन है. राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शनकारी किसान डंटे हुए हैं. किसानों का आंदोलन खत्म हो इसके लिए केंद्र सरकार एक्शन मोड़ में नजर आ रही है. किसानों के आंदोलन को लेकर विपक्ष में काबिज कांग्रेस लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है.
नई दिल्ली, 30 नवंबर. केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानून (Farm Bills 2020) को लेकर देश में घमासान जारी है. किसानों का आंदोलन (Farmers Protest) लगातार जारी है. वैसे किसानों के आंदोलन का आज पांचवा दिन है. राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शनकारी किसान डंटे हुए हैं. किसानों का आंदोलन खत्म हो इसके लिए केंद्र सरकार एक्शन मोड़ में नजर आ रही है. किसानों के आंदोलन को लेकर विपक्ष में काबिज कांग्रेस (Congress) लगातार केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) पर हमलावर है. इसी बीच कांग्रेस ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों के साथ अत्याचार सरकार बंद करे. इसके साथ ही कांग्रेस ने बीजेपी (BJP) को किसान विरोधी सरकार भी बताया है.
कांग्रेस ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से उत्तर प्रदेश के एक किसान का वीडियो साझा करते हुए लिखा कि बीजेपी की किसान विरोधी सरकार से मांग करते हैं कि किसानों के साथ जो अत्याचार हो रहा है, उसको बंद किया जाये. किसानों के खिलाफ बनाया गया काला कानून वापस हो. उत्तर प्रदेश के किसान की आवाज पूरे देश में गूंजेगी, यह गूंगी-बहरी सरकार कब जागेगी? यह भी पढ़ें-Farmers Protest: किसानों का प्रदर्शन पांचवे दिन भी जारी, दिल्ली- गुरुग्राम बॉर्डर पर यातायात प्रभावित- देखें तस्वीरें
कांग्रेस का ट्वीट-
वहीं दूसरी तरफ किसान आंदोलन के बीच मोदी सरकार ने इसे खत्म करते की कवायद शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय किसान यूनियन (डकौंदा) के अध्यक्ष बूटा सिंह ने दावा करते हुए कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने आज उनसे बात की है. साथ ही कहा कि गृहमंत्री ने औपचारिक बातचीत के लिए कहा है. वैसे किसानों और सरकार के बीच बातचीत की कई कोशिश इससे पहले भी हुई है.