Farmers Protest: किसानों का आंदोलन और होगा तेज, रविवार को राजस्थान से दिल्ली जाने वाले रोड को करेंगे जाम
किसान आंदोलन (Photo Credits Twitter)

नई दिल्ली: कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन (Farmers Protest) सिंघु बॉडर पर लगातार जारी हैं. उनके आंदोलन का आज 17 वां दिन हैं. उनकी मांगों को नहीं माने जाने से नाराज किसानों ने आज दिल्ली-जयपुर रोड़ जाम करने की कोशिश की. वहीं आज के बाद किसानों का आंदोलन और उग्र होने जा रहा है. किसानों नेताओं ने सरकार को धमकी देते हुए कहा है कि उनकी मांगे नहीं माने जाने को लेकर वे कल 11 बजे शाहजहांपुर (राजस्थान) से जयपुर-दिल्ली जाने वाले रोड को जाम करने के लिए हज़ारों की संख्या में किसान ट्रैक्टर मार्च करेंगे.

वहीं आगे की रणनीति पर किसान नेता कमल प्रीत सिंह पन्नू (Kamal Preet Singh Pannu) ने कहा सरकार को उनकी मांगे मानने के लिए बाध्य करने के लिए सभी किसान संगठनों के प्रतिनिधि और अध्यक्ष 14 दिसंबर को भूख हड़ताल पर बैठेंगे. हम अपनी माताओं और बहनों से इस आंदोलन में शामिल होने का आह्वान करते हैं. यह भी पढ़े: armers Protest: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात, किसान आंदोलन पर हुई चर्चा

किसानों के आंदोलन को लेकर संयुक्ता किसान आंदोलन के नेता कमल प्रीत सिंह पन्नू ने मोदी सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि सरकार आंदोलन को विफल करने की कोशिश कर रही है. लेकिन हम लोग ऐसा होने नहीं देंगे. हमें विभाजित करने और हमारे आंदोलन के लोगों को भड़काने के लिए सरकार ने कुछ छोटे प्रयास किए थे. लेकिन, हम शांतिपूर्वक तारीके से इस आंदोलन को जीत की ओर ले जाएंगे.