Farmer's Protest: अखिलेश यादव ने किया किसान आंदोलन का समर्थन, बोले- इस तरह से लाठी डंडो से किसी सरकार ने किया होगा हमला

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों का आंदोलन के बीच नेताओं के बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि किसान के ऊपर इतना अन्याय, ऐसी लाठी, इस तरीके से आतंकी हमला किसी सरकार के माध्यम से नहीं हुआ होगा जितना BJP की सरकार में हो रहा है. ये वही बीजेपी है जिसने कभी किसानों को भरोसा दिलाया था कि सत्ता में आने पर वो सिर्फ कर्ज़ा माफ ही नहीं बल्कि किसानों की आय दोगुनी भी करेगी.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ( फोटो क्रेडिट- ANI)

लखनऊ:- कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों का आंदोलन (Farmer Protest) के बीच नेताओं के बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मोदी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि किसान के ऊपर इतना अन्याय, ऐसी लाठी, इस तरीके से आतंकी हमला किसी सरकार के माध्यम से नहीं हुआ होगा जितना BJP की सरकार में हो रहा है. ये वही बीजेपी है जिसने कभी किसानों को भरोसा दिलाया था कि सत्ता में आने पर वो सिर्फ कर्ज़ा माफ ही नहीं बल्कि किसानों की आय दोगुनी भी करेगी.

उन्होंने ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट के कोई खिलाफ नहीं है. एयरपोर्ट बने ये अच्छी बात है. लेकिन एक जगह किसानों को लाठी से अपमानित किया जा रहा है और दूसरी जगह किसानों की ज़मीन छीन रहे है और उनको मुआवजा नहीं दे रहे हैं. हम चाहते हैं कि उनको उचित मुआवजा मिले. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि मैं सभी नेताओं का इस उम्मीद और भरोसे के साथ धन्यवाद करता हूं कि आने वाले समय में जो संघर्ष और लड़ाई है उसमें सपा का साथ देंगे. भरोसा है कि जब आप लोग साथ हो जाएंगे तो सपा एक बहुत बड़ी ताक़त बन जाएगी और जो आज सत्ता में लोग हैं उन्हें हटाने में कामयाब होगी. Farmers Protest: राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला, बोले- पीएम मोदी के अहंकार ने जवान को किसान के खिलाफ खड़ा कर दिया.

ANI का ट्वीट:- 

बता दें कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी अपनी ताकत को और भी मजबूत करने में जुटी है. शनिवार को अलग-अलग राजनैतिक दलों के नेता और सामाजिक संगठनों के संयोजक सपा में शामिल हुए. जिसमें चौधरी बिजेंद्र सिंह पूर्व सांसद अलीगढ़ कांग्रेस, रामदुलारे भार्गव, बसपा, चौधरी लियाकत अली साहब पूर्व कैबिनेट मंत्री सहारनपुर और अब्दुल राशिद खां समेत अन्य नेता सपा में शामिल हुए.

Share Now

\