
नई दिल्ली, 27 जनवरी: हरियाणा के किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी (Gurnam Singh Chaduni) ने पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू (Deep Sidhu) पर किसानों को बहकाने का आरोप लगाया है. गुरनाम सिंह ने मंगलवार को लालकिला पर हुए हंगामे के लिए दीप सिद्धू को जिम्मेदार ठहराया. भाकियू नेता ने एक वीडियो संदेश में कहा, "आज उसने (दीप सिद्धू) जो किया है वह अति निंदनीय है. लालकिला जाने का हमारा कोई कार्यक्रम नहीं था. वह बागी होकर वहां गया और लोग भी उसके बहकावे में गए. उन्हें नहीं मालूम था कि वह लालकिला ले जाएगा."
चढ़ूनी ने कहा कि दीप सिद्धू बहुत दिन पहले से गढ़बढ़ कर रहे हैं और किसान नेताओं के खिलाफ बोलते हैं. भाकियू नेता गुरनाम सिंह ने कहा कि यह किसानों का आंदोलन है न कि धार्मिक आंदोलन. उन्होंने किसान गणतंत्र परेड के दौरान हुई हिंसा की भी निंदा की.
यह भी पढ़ें: Red Fort Violence: लालकिला मामले में पंजाबी अभिनेता दीप सिंद्धू को एनआईए ने किया तलब
तीन केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में दो महीने से दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को गणतंत्र दिवस पर किसान गणतंत्र परेड निकालने के लिए दिल्ली पुलिस ने अनुमति दी थी और इसके लिए पहले से ही रूट तय कर दिए गए थे. मगर, तय रूटों का पालन न कर प्रदर्शनकारी लालकिला पहुंच गए, जहां उन्होंने काफी हुड़दंग मचाया. आईटीओ पहुंचे प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पड़ा और आंसूगैस के गोले भी दागे गए.