Farm Bills: किसान बिल को लेकर घमासान जारी, अंबाला में लोक इंसाफ पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन के दौरान तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने किया पानी की बौछार का इस्तेमाल
देश में किसान बिल को लेकर घमासान जारी है. भले ही केंद्र की मोदी सरकार ने इसे लोकसभा और राज्यसभा से पास करा लिया हो लेकिन किसान इसे मानने के लिए तैयार नजर नहीं आ रहे हैं. साथ ही विपक्ष पूरी तरह इस बिल को लेकर हमलावर है. मोदी सरकार द्वारा पारित किये गए तीनों किसान बिल को लेकर देश के किसान नाराज दिख रहे हैं. यही कारण है कि देश के अलग-अलग हिस्सों में इसका विरोध हो रहा है.
चंडीगढ़, 23 सितंबर. देश में किसान बिल (Farm Bills) को लेकर घमासान जारी है. भले ही केंद्र की मोदी सरकार ने इसे लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) से पास करा लिया हो लेकिन किसान इसे मानने के लिए तैयार नजर नहीं आ रहे हैं. साथ ही विपक्ष पूरी तरह इस बिल को लेकर हमलावर है. मोदी सरकार (Modi Govt) द्वारा पारित किये गए तीनों किसान बिल को लेकर देश के किसान नाराज दिख रहे हैं. यही कारण है कि देश के अलग-अलग हिस्सों में इसका विरोध हो रहा है. इस बिल का सबसे अधिक विरोध हरियाणा (Haryana) और पंजाब (Punjab) से देखने को मिल रहा है.
इसी बीच हरियाणा के अंबाला में लोक इंसाफ पार्टी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. आज अंबाला में किसान बिल के विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं को तितर बितर करने के लिए पुलिस को पानी की बौछारों का इस्तेमाल करना पड़ा. यह भी पढ़ें-Akhilesh Yadav Attacks BJP Govt on Farm Bill: अखिलेश यादव का केंद्र पर बड़ा हमला, कहा-ए मेरे भोले किसान, दुश्मन को पहचान, भाजपा को राम राम
ANI का ट्वीट-
वहीं इस बिल को लेकर अब प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है. भारतीय किसान यूनियन सहित लगभग दर्जन से भी अधिक किसान और मजदुर संगठनों ने चक्का जाम की घोषणा की है. इससे पहले किसान बिल को लेकर राज्यसभा में रविवार को जमकर हंगामा हुआ था. जिसके बाद सोमवार को टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन सहित आठ सांसदों को निलंबित किया गया था. इसमें डेरेक के अलावा, राजीव सातव, संजय सिंह, रिपुन बोरा, डोला सेन, नासिर हुसैन, के.के. रागेश का समावेश था.