Facebook Row: फेसबुक को लेकर जारी बयानबाजी में कूदे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने याद दिलाया सोनिया-राहुल गांधी का बयान
रविशंकर प्रसाद (Photo Credits- PTI)

नई दिल्ली, 18 अगस्त. सोशल मीडिया साइट फेसबुक (Facebook Row) पर बीजेपी विधायक की कथित पोस्ट मसले को लेकर देश की राजनीति में घमासान जारी है. कांग्रेस (Congress) ने केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. जबकि बीजेपी (BJP) की तरफ से भी बयानबाजी जारी है. इसी बीच कांग्रेस ने इस मामले को लेकर फेसबुक के सीईओ मार्के जुकरबर्ग (Facebook CEO Mark Zuckerberg) को पत्र लिखकर जांच की मांग की है. दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर पलटवार किया है.

रविशंकर प्रसाद ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी का बयान याद दिलाया है. जिसमें सोनिया गांधी ने कहा था कि यह 'आर-पार की लड़ाई' है और राहुल गांधी ने कहा था कि जनता पीएम मोदी को लाठी से पीटेगी'. रविशंकर प्रसाद ने सवाल पूछा कि क्या यह भड़काऊ बयान नहीं है? यह भी पढ़ें-Congress writes to Mark Zuckerberg: कांग्रेस ने फेसबुक के CEO मार्क जुकरबर्ग को लिखा पत्र, हाई लेवल जांच की मांग की

ANI का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने फेसबुक के सीईओ को पत्र लिखकर मांग की है कि इस मसले में हाई लेवल जांच होनी चाहिए. साथ ही रिपोर्ट को सबके सामने रखना चाहिए. कांग्रेस के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने पत्र में कहा है कि यह बहुत गंभीर है कि फेसबुक इंडिया पर भारत के चुनावी लोकतंत्र में हस्तक्षेप का आरोप लग रहा है.

वहीं इससे पहले पीएम केयर्स को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले पर रविशंकर प्रसाद ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पीएम केयर्स फंड से अब 3,100 करोड़ रुपये दिए गए हैं. जिसमें 2000 करोड़ सिर्फ वेंटिलेटर के लिए दिए गए हैं और 50,000 वेंटिलेटर पीएम केयर्स फंड द्वारा दिए गए पैसे से उपलब्ध कराए गए हैं.