Exit Poll Results 2022: 5 राज्यों में किसकी बनेगी सरकार? आज शाम एग्जिट पोल से समझे जनता का मूड, जानें कितने बजे और कहां होगा प्रसारण
यूपी में आज सातवें चरण का मतदान खत्म हो जाएगा. इसके साथ ही पांच राज्यों के चुनाव संपन्न हो जाएंगे. मतदान पूरा होते ही आज शाम को एग्जिट पोल जारी किया जाएगा, जिससे पता लगेगा कि पांचों राज्यों में कौन सरकार बना सकता है. आइए आपको बताते हैं कि एग्जिट पोल आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.
Exit Poll Results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) के सातवें और अंतिम चरण का मतदान (Voting) जारी है. वोटिंग खत्म होने के बाद पांच राज्यों का विधानसभा चुनाव 2022 का समापन हो जाएगा और सभी की निगाहें 10 मार्च को घोषित होने वाले नतीजों पर टिकी होंगी. हालांकि आज शाम को एग्जिट पोल (Exit Poll) से बहुत हद तक साफ हो जाएगा कि किस राज्य में किसकी सरकार (Government) बन सकती है. चुनाव संपन्न होने से पहले कहीं भी एग्जिट पोल नहीं दिखाया जा सकता. इसपर निर्वाचन आयोग (Election Commission) बैन लगा देता है. UP Election 2022: मतदान को लेकर बुजुर्ग में दिखा उत्साह, आजमगढ़ में बीमार पत्नी को ठेले पर बैठाकर वोटिंग के लिए पोलिंग बूथ पहुंचा- देखें वीडियो
उत्तर प्रदेश में सातवें और अंतिम चरण के मतदान के लिए आज सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच मतदान होना है, अब सभी की निगाहें एग्जिट पोल (Exit Poll 2022) पर हैं, जो उन पांच राज्यों में मतदाताओं के मूड के बारे में जानकारी दे सकती हैं. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सात चरणों में 403 सीटों पर चुनाव लड़ा गया. 10 फरवरी, 14, 20, 23, 27 और 3 मार्च को छह चरणों में 349 सीटों के लिए मतदान हुआ था, जबकि 54 सीटों के लिए अंतिम चरण 7 मार्च को हो रहा है.
जिन पांच राज्यों में मतदान हुआ था, उनमें गोवा (Goa Elections) भी शामिल है. गोवा और उत्तराखंड (Uttarakhand) में 14 फरवरी को एक चरण में मतदान हुआ. वहीं पंजाब (Punjab Elections) में 20 फरवरी को 117 सीटों के लिए एक चरण में वोटिंग हुई. मणिपुर (Manipur Elections) में 28 फरवरी और 5 मार्च को दो चरणों में मतदान हुआ .
कहां और कैसे देखें एग्जिट पोल (Exit Poll Results 2022 Time And Details)
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, उत्तर प्रदेश में मतदान बंद होने के बाद आज शाम 7 बजे के बाद ही एग्जिट पोल (UP Exit Poll 2022 in Hindi) जारी किए जाएंगे. एग्जिट पोल कई न्यूज चैनलों पर प्रसारित किए जाएंगे. आप समाचार वेबसाइटों पर एग्जिट पोल की लाइव स्ट्रीमिंग अपने स्मार्टफोन पर देख सकते हैं. एबीपी सी-वोटर (ABP CVoter Exit Poll 2022), न्यूज 24 टुडे के चाणक्य (Chanakya Exit Poll 2022) और इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया (Axis My India Exit Poll 2022) का एग्जिट पोल समेत कई समाचार एजेंसिया एग्जिट पोल जारी करेंगे. इसके अलावा Exit Poll से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट्स आपको लेटेस्टली पर भी मिलेंगी.