राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (Electronic Voting Machine) के प्रयोग पर चिंता जताई है. शरद पवार ने जोर देते हुए कहा कि उनके पार्टी के पक्ष में किए गए मतदान भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के पक्ष में चले जा रहे हैं, और उन्होंने खुद ऐसा होते हुए देखा है, लेकिन उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उनका यह दावा सभी ईवीएम मशीनों को लेकर नहीं है.
NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा, " मै EVM मशीनों को लेकर चिंतित हूं. हैदराबाद और गुजरात में कुछ लोगों ने मेरे सामने ईवीएम रखी और मुझसे एक बटन दबाने के लिए कहा.' उन्होंने कहा, 'मैंने एनसीपी के लिए बटन दबाया और वोट कमल के पक्ष में जा रहा था. मैंने ऐसा होते हुए खुद देखा है.'
यह भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव 2019: महाराष्ट्र की 17 सीटों के लिए वोटिंग जारी, शरद पवार और माधुरी दीक्षित ने किया मतदान
बता दें के इससे पहले भी 20 अन्य पार्टियों के नेताओं ने EVM मशीन में गड़बड़ी की आशंका को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इस पर चुनाव आयोग ने कड़ा रुख अपनाते हुए आदेश दिया था कि हर विधानसभा क्षेत्र के पांच मतदान केंद्रों पर ईवीएम के साथ वीवीपैट पर्चियों के औचक मिलान का कार्य होगा.