उमर अब्दुल्ला ने माना फिर बनेगी मोदी सरकार, कहा- हर एग्जिट पोल गलत नहीं हो सकता

उमर अब्दुल्ला ने लिखा, 'हर एग्जिट पोल गलत नहीं हो सकता! टाइम आ गया है कि टीवी को बंद और सोशल मीडिया से लॉग आउट करके 23 मई का इंतजार किया जाए. देखते हैं क्या दुनिया उस दिन भी अपनी धुरी पर घूम रही होगी.'

उमर अब्दुल्ला (Photo Credit: PTI)

लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण के मतदान खत्म होने के बाद जारी हुए सभी एग्जिट पोल (EXIT POLL) के रुझानों से विपक्षी पार्टियों को झटका लगा है. इन एग्जिट पोल के मुताबिक 2019 में एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है. एग्जिट पोल के नतीजों से बीजेपी में जहां उत्साह और खुशी की लहर है वहीं विपक्ष के खेमे में हलचल तेज है. एग्जिट पोल्स को लेकर मचे कोहराम के बीच जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला का एक ट्वीट सामने आया है. अब्दुला के ट्वीट से लग रहा है जैसे उन्होंने मान लिया है कि केंद्र में मोदी की फिर सरकार बननेवाली है.

उमर अब्दुल्ला ने लिखा, 'हर एग्जिट पोल गलत नहीं हो सकता! टाइम आ गया है कि टीवी को बंद और सोशल मीडिया से लॉग आउट करके 23 मई का इंतजार किया जाए. देखते हैं क्या दुनिया उस दिन भी अपनी धुरी पर घूम रही होगी.'

यह भी पढ़ें- Exit Poll Results 2019: मोदी सरकार फिर दोहराएगी इतिहास, पूर्ण बहुमत के साथ होगी सत्ता में वापसी, कांग्रेस पस्त!

बता दें कि उमर अब्दुल्ला का यह ट्वीट एग्जिट पोल आने के तुरंत बाद आया. एग्जिट पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार की बदौलत बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की वापसी के आसार हैं. इसके अलावा दिल्ली और हरियाणा में भी बीजेपी के अच्छे प्रदर्शन की बात कही जा रही है. सी-वोटर के सर्वे के अनुसार एनडीए को 287 सीटें मिल रही हैं वहीं यूपीए को 128 सीटें मिल रही हैं.

Share Now

\