मुंबई: कोरोना महामारी के बीच चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया. बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद से राजनीतिक पार्टियों की प्रतिक्रिया आ रही हैं. शनिवार को शिवसेना राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने मीडिया के बातचीत में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तंज सकते हुए कहा कि बिहार में चुनाव विकास, कानून व्यवस्था, और सुशासन के मुद्दों पर लड़ना चाहिए, लेकिन अगर ये सब मुद्दे खत्म हो गए हैं, तो मुंबई से मुद्दें पार्सल होकर वहां जा सकते हैं.
वहीं एक दिन पहले बिहार विधानसभा के तारीखों के ऐलान को लेकर राउत ने कोरोना महामारी के बीच सवाल उठाते हुए कहा क्या देश में कोरोना वायरस की महमारी के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव कराना उचित है? संजय राउत ने कहा कि महामारी की वजह से देश में ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है जो पहले कभी नहीं थी. उन्होंने सवाल किया, ‘‘ क्या अब कोरोना वायरस की महमारी समाप्त हो गई है? क्या चुनाव कराने के लिए स्थिति ठीक है?’. यह भी पढ़े: Bihar Assembly Election 2020: बिहार चुनाव के ऐलान के साथ सीएम नीतीश कुमार ने की लोकलुभावन वादों की बौछार, बोले- लड़कियों को 12वीं पास करने पर 25 हजार और ग्रेजुएशन करने पर मिलेंगे 50 हजार रुपये
Elections in Bihar should be fought on the issues of development, law & order, and good governance, but if these issues have exhausted, then issues from Mumbai can be sent as parcel: Shiv Sena leader Sanjay Raut pic.twitter.com/jD8N0E7Zt8
— ANI (@ANI) September 26, 2020
बता दें कि बिहार में 243 विधानसभा सीटों के चुनाव के लिए चुनाव आयोग के तारीखों के ऐलान के अनुसार तीन चरणों में 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को वोट डालें जाएंगे. वहीं वोटों की गिनती 10 नवंबर को होंगे.
वहीं आईएएनएस सी वोटर बिहार ओपीनियन पोल सर्वे की मानते तो बिहार में एनडीए वापसी कर सकती हैं. सर्वे के अनुसार, एनडीए बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से 151 पर कब्जा जमा सकती है. वहीं यूपीए को 74 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है. अन्य को 18 सीट मिलेंगी. (इनपुट आईएएनएस)