कोरोना के खौफ के बीच UP सहित इन राज्यों में जारी है धुआंधार चुनाव प्रचार, रैलियां- जनसभाएं दे रही हैं बड़े खतरे को न्योता
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

कोरोना वायरस (COVID-19) का नया ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट देश के लिए नई मुसीबत बन गया है. दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में कोरोना के मामलों में बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है. इसी के साथ ही देशभर में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. कोरोना के खतरे के चलते देश में एक बार फिर पाबंदियों का दौर लौट आया है. देश के कई राज्यों में इस दौरान पाबंदियां लगाई जा रही हैं. कई जगह नाइट कर्फ्यू लगाए गए हैं. इसके अलावा कई राज्यों में स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं. शादी सहित अन्य समारोहों और होटल-रेस्टोरेंट के लिए भी नियम तय कर दिए गए हैं, लेकिन इस खतरे के बीच चुनावी रैलियों पर कोई रोक नहीं है. New Covid-19 Variant: फ्रांस में मिला कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ‘IHU’, जो है ओमिक्रॉन से भी ज्यादा संक्रामक.

देश के 5 राज्यों में अगले महीने फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच चुनाव एक बड़ी चुनौती हैं. फरवरी- मार्च में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. ये पांच राज्य उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर हैं. इन राज्यों में तमाम राजनीतिक पार्टियां जोर शोर से प्रचार कर रही हैं. पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अरविंद केजरीवाल सहित तमाम बड़े नेता धुंआधार रैलियां कर रहे हैं.

चुनाव प्रचार के दिनों में कई नेता भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. मंगलवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, बीजेपी नेता मनोज तिवारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. कहने का सीधा मतलब यह है कि चुनावी रैलियां कोरोना को खुला निमंत्रण दे रही है. इन पांचो राज्यों में भी पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हर दिन राजनैतिक दलों की रैलियों में बेकाबू भीड़ दिख रही है. कई जनसभाएं हो रही हैं. रोड शो किए जा रहे हैं.

राज्यों की स्थिति 

उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती दिख रही है. मंगलवार को राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में 34 कोरोना मरीज मिले. यूपी में 24 घंटों के भीतर कोरोना के 992 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे प्रशासन चिंतित है. यूपी के 4 जिलों के भीतर कोविड के सबसे ज्यादा 64 फीसदी केस दर्ज किए जा रहे हैं. सबसे ज्यादा मामले गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ और मेरठ से सामने आ रहे हैं.

बात करें उत्तराखंड की तो यहां भी में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. पिछले कुछ दिनों से राज्य के विभिन्न जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. राज्य की राजधानी देहरादून में बड़ी संख्या में मामले बढ़ रहे हैं. कुल कोरोना संक्रमितों में से 50 प्रतिशत मरीज केवल देहरादून में मिले हैं. इससे राजधानी देहरादून के एक बार फिर कोरोना हॉट स्पॉट बनने का खतरा पैदा हो गया है.

पंजाब में पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के मामलों में काफी वृद्धि देखी गई है. पंजाब में पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के मामलों में काफी वृद्धि देखी गई है. पटियाला के मेडिकल कॉलेज के करीब 100 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. चुनावी मौसम में पंजाब में जिस तरह कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं वे बेहद चिंताजनक हैं.

गोवा में भी कोरोना संक्रमण कई गुना बढ़ गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने राज्य में सोमवार को स्कूल एवं कॉलेजों को बंद करने का ऐलान किया है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि गोवा सरकार रात का कर्फ्यू भी लगाएगी. गोवा में कोविड संक्रमण दर 10 फीसदी के ऊपर पहुंच गई है.

मणिपुर में भी कोरोना का खतरा बढ़ रहा है. यहां मंगलवार को कोरोना के 35 केस सामने आए. राज्य में प्रतिदिन कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है जो चिंता का विषय है.