चुनाव आयोग ने दिल्ली में 6 जनवरी से लागू आचार संहिता को हटाया

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में छह जनवरी से लागू आदर्श चुनाव संहिता बुधवार को हटा ली गयी. यह जानकारी चुनाव आयोग ने दी. यह घोषणा 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए आठ फरवरी को हुए चुनाव के दौरान पड़े वोटों की गिनती के परिणाम घोषित होने के एक दिन बाद हुई है. चुनाव आयोग ने बुधवार को जारी एक अधिसूचना में कहा, ‘‘अब दिल्ली के संबंध में परिणाम घोषित होने की प्रक्रिया पूरी हो गई है.

चुनाव आयोग (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में छह जनवरी से लागू आदर्श चुनाव संहिता बुधवार को हटा ली गयी. यह जानकारी चुनाव आयोग ने दी. यह घोषणा 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए आठ फरवरी को हुए चुनाव के दौरान पड़े वोटों की गिनती के परिणाम घोषित होने के एक दिन बाद हुई है. चुनाव आयोग ने बुधवार को जारी एक अधिसूचना में कहा, ‘‘अब दिल्ली के संबंध में परिणाम घोषित होने की प्रक्रिया पूरी हो गई है, ऐसे में दिल्ली में छह जनवरी 2020 से लागू आदर्श चुनाव संहिता तत्काल प्रभाव से समाप्त होती है.’’

अधिकारियों ने कहा कि आदर्श चुनाव संहिता के प्रावधान चुनाव आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से लागू होती हैं और यह चुनाव प्रक्रिया के पूर्ण होने तक लागू रहती है. चुनाव अधिकारियों द्वारा छह फरवरी तक 10 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और 31.66 करोड़ रुपये का सराफा जब्त किया गया था. यह भी पढ़े-दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: आचार संहिता उल्लंघन की 228 एफआईआर दर्ज, आप पर फिर 13 मामले

ANI का ट्वीट-

अधिकारियों ने कहा कि छह जनवरी से 6.47 लाख पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स हटाये गए थे. इस बीच, दिल्ली की नयी विधानसभा बुधवार को गठित कर दी गई. इससे एक दिन पहले आप ने 70 विधानसभा सीटों में से 62 पर जीत दर्ज की थी.

Share Now

संबंधित खबरें

AR Rahman के 'सांप्रदायिक' वाले बयान पर मचा बवाल: BJP ने आरोपों को नकारा, विपक्ष ने जताई चिंता; जानें क्या है पूरा विवाद

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Vande Bharat Sleeper Launched: पीएम मोदी ने भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, बोले- ‘मां काली की धरती को मां कामाख्या की भूमि से जोड़ रही यह ट्रेन’

\