चुनाव आयोग ने दिल्ली में 6 जनवरी से लागू आचार संहिता को हटाया

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में छह जनवरी से लागू आदर्श चुनाव संहिता बुधवार को हटा ली गयी. यह जानकारी चुनाव आयोग ने दी. यह घोषणा 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए आठ फरवरी को हुए चुनाव के दौरान पड़े वोटों की गिनती के परिणाम घोषित होने के एक दिन बाद हुई है. चुनाव आयोग ने बुधवार को जारी एक अधिसूचना में कहा, ‘‘अब दिल्ली के संबंध में परिणाम घोषित होने की प्रक्रिया पूरी हो गई है.

चुनाव आयोग (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में छह जनवरी से लागू आदर्श चुनाव संहिता बुधवार को हटा ली गयी. यह जानकारी चुनाव आयोग ने दी. यह घोषणा 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए आठ फरवरी को हुए चुनाव के दौरान पड़े वोटों की गिनती के परिणाम घोषित होने के एक दिन बाद हुई है. चुनाव आयोग ने बुधवार को जारी एक अधिसूचना में कहा, ‘‘अब दिल्ली के संबंध में परिणाम घोषित होने की प्रक्रिया पूरी हो गई है, ऐसे में दिल्ली में छह जनवरी 2020 से लागू आदर्श चुनाव संहिता तत्काल प्रभाव से समाप्त होती है.’’

अधिकारियों ने कहा कि आदर्श चुनाव संहिता के प्रावधान चुनाव आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से लागू होती हैं और यह चुनाव प्रक्रिया के पूर्ण होने तक लागू रहती है. चुनाव अधिकारियों द्वारा छह फरवरी तक 10 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और 31.66 करोड़ रुपये का सराफा जब्त किया गया था. यह भी पढ़े-दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: आचार संहिता उल्लंघन की 228 एफआईआर दर्ज, आप पर फिर 13 मामले

ANI का ट्वीट-

अधिकारियों ने कहा कि छह जनवरी से 6.47 लाख पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स हटाये गए थे. इस बीच, दिल्ली की नयी विधानसभा बुधवार को गठित कर दी गई. इससे एक दिन पहले आप ने 70 विधानसभा सीटों में से 62 पर जीत दर्ज की थी.

Share Now

\