नई दिल्ली. रामपुर से सांसद आजम खान (SP MP Azam Khan) की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. ईडी ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है. आजम खान (Azam Khan) पहले से ही जमीन से जुड़े मामलों में घिरे हुए हैं. उनकी यूनिवर्सिटी (Mohammad Ali Jauhar University) पर छापे पड़ रहे हैं. इस मामले में उनके बेटे अब्दुल्ला को भी हिरासत में लिया गया था. हालांकि खुद आजम खान (Azam Khan) अपने ऊपर लगे आरोपों को लगातार नकार रहे हैं.
समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान (Samajwadi Party MP Azam Khan) जमीन हथियाने के 26 नए मामलों के बाद करोड़ों रुपये के जमीन घोटाले में फंस गए हैं. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सिंचाई विभाग ने उनको रामपुर में लग्जरी रिसॉर्ट हमसफर के लिए सरकारी जमीन कब्जाने को लेकर नोटिस जारी किया है. जिला प्रशासन ने सरकारी जमीन के एक बड़े टुकड़े को कब्जाने के संबंध में अनियमितताओं का आरोप लगाया है. इस जमीन पर गेस्ट हाउस का निर्माण किया गया है. यह भी पढ़े-यूपी: सपा नेता आजम खान की कम नहीं हो रहीं हैं मुश्किलें, अब लगा लग्जरी रिसॉर्ट के लिए जमीन हड़पने का आरोप
Enforcement Directorate has registered an Enforcement Case Information Report (ECIR) against Samajwadi Party leader and Member of Parliament from Rampur, Azam Khan. Case has been registered under the provisions of Prevention of Money Laundering Act 2002, (PMLA). (file pic) pic.twitter.com/d1wklVmApO
— ANI UP (@ANINewsUP) August 1, 2019
बता दें कि जौहर यूनिवर्सिटी (Mohammad Ali Jauhar University) में पुलिस (Uttar Pradesh Police) को छापे के दौरान करीब 300 किताबें ऐसी मिली थीं जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वह चोरी की किताबें हैं. चोरी की ये किताबें करीब 100 से 150 साल पुरानी हैं. पुलिस ने इस मामले में जौहर यूनिवर्सिटी (Mohammad Ali Jauhar University) के चार कर्मचारियों को हिरासत में लिया था. ये किताबें मदरसा आलिया से चोरी हुई थीं.
ज्ञात हो कि यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान (Azam Khan) के खिलाफ सरकारी और गरीब किसानों की कृषि योग्य भूमि हथियाने के सिलसिले में लगातार मामले दर्ज किए जाने के बाद उनको भूमाफिया घोषित किया गया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)भी खान के निजी विश्वविद्यालय के खाते में विदेशों से दान मिलने से संबंधित कथित धनशोधन के आरोपों की जांच कर रहा है.