Assembly Elections 2021: चुनाव आयोग ने पेट्रोल पंपों पर लगे पीएम मोदी के फोटो को 72 घंटे में हटाने के दिए निर्देश
पेट्रोल पंप पर लगे पीएम मोदी का फोटो (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले पेट्रोल पंपों (Petrol Pumps) पर होर्डिंग में पीएम मोदी (PM Modi) के लगे फोटो को को लेकर विवाद छिड़ गया है. पेट्रोल पंपों पर लगे प्रधानमंत्री के फोटो को लेकर टीएमसी ने बुधवार को चुनाव आयोग (Election Commission) से इसे आचार सहिंता का उल्लंघन की बात कहते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की थी. टीएमसी के शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने पेट्रोल पंपों मालिकों को अगले 72 घंटे में होर्डिंग हटाने को कहा है.

चुनाव आयोग ने सरकारी योजनाओं से जुड़े इन विज्ञापनों को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना है. इसलिए चुनाव आयोग ने जिन पांचों राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं उन सभी राज्य के पेट्रोल पंप मालिकों को पेट्रोल-पपों (Petrol Pumps) पर लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तस्वीर वाले विज्ञापन आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए हटाने को कहा है. आदेश ना मानने पर कार्रवाई की भी बात कही गई हैं. यह भी पढ़े: West Bengal Assembly Election 2021: बंगाल में 8 चरणों में चुनाव कराने के EC के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

इससे पहले पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी टीएमसी ने कोरोना वैक्सीन लेने पर मिल रहे सर्टिफिकेट में पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर भी आपत्ति जताई थी. इसकी भी शिकायत टीएमसी ने चुनाव आयोग से की हैं. टीएमसी में इसके बारे में की गई शिकायत के बाद  चुनाव आयोग ने 72 घंटे का समय देते हुए फोटो हटाने को कहा है.

बता दें कि मार्च-अप्रैल में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसमें पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडू, पुडुचेरी, और असम राज्य शामिल हैं. इन राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से 26 फरवरी को चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है.