MP By-Election 2020s: मध्य प्रदेश विधानसभा उप चुनाव को लेकर बयान बाजी का सिलसिला जारी हैं. जीत को लेकर राजनीतिक पार्टी के नेता एक दूसरे के खिलाफ बयान बाजी कर रहे है. हालांकि चुनाव आयोग लगातार सभी को चेतावनी दे रहा है कि लोग चुनाव प्रचार के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन से बचे. इसके बाद भी नेता एक दूसरे के खिलाफ बयान बाजी कर रहे हैं. कुछ इसी तरह मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम व कांग्रेस नेता कमलनाथ को (Kamal Nath) द्वारा बार- बार आचार संहिता का उल्लंघन करने को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) ने स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया.
वहीं चुनाव आयोग ने अपने आदेश में कहा है कि अब से कमलनाथ ने अगर एक भी प्रचार कार्यक्रम में हिस्सा लिया तो पूरा खर्च वह उम्मीदवार वहन करेगा जिसके विधानसभा क्षेत्र में प्रचार कार्यक्रम आयोजित हो रहा होगा. चुनाव आयोग इसके पहले कांग्रेस नेता कमलनाथ जब भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीदवार इमरती देवी को उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान आइटम कहा था. उस समय ही उन्हें नोटिस जारी करते हुए चेतावनी दिया था कि चुनाव प्रचार के दौरान इस तरह के शब्द से बचे नहीं को उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती हैं. यह भी पढ़े: EC Notice to Kailash Vijayvargiya: बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय को चुनाव आयोग का नोटिस, कांग्रेस नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर टिप्पणी करने का आरोप
If any campaign is done by Kamal Nath from now onwards, the entire expenditure will be borne by the candidate in whose constituency campaign is being undertaken, says Election Commission. https://t.co/M0N1tcfoV7
— ANI (@ANI) October 30, 2020
बता दें कि मध्य प्रदेश में तीन नवंबर को 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा हैं. जिस चुनाव में जीत को लेकर बीजेपी के साथ ही कांग्रेस के नेता जी जान से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. ताकि ज्यादा से ज्यादा सीट जीती जा सके हैं. यही वजह है कि बीजेपी के साथ ही कांग्रेस के नेता एक दूसरे के खिलाफ बयान बाजी करके जनता को लुभाने की कोशिश में लगे हुए हैं.