लोकसभा चुनाव 2019: आजम खान पर दूसरी बार लगा बैन, 48 घंटे तक नहीं कर पाएंगे चुनाव प्रचार
सपा नेता आजम खान (फाइल फोटो )

नई दिल्ली. चुनाव आयोग  (Election Commission) ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (Azam Khan) पर दूसरी बार अनुशासन का डंडा चलाया है. आयोग (Election Commission)  ने आजम खान (Azam Khan) को एक बार फिर से 2 दिन तक प्रचार करने से रोक दिया है. चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए आजम खान (Azam Khan) को बुधवार सुबह 6 बजे से शुरू होने वाले चुनाव प्रचार के लिए 48 घंटे के लिए रोक दिया है. इससे पहले उन पर 3 दिन के लिए रोक लगी थी.

इन 48 घंटों के दौरान आजम खान (Azam Khan) चुनावी रैली, रोड शो, इंटरव्यू, जनसंपर्क अभियान नहीं कर पाएंगे. आजम खान ने 5 अप्रैल, 7 अप्रैल, 8 अप्रैल, 9 अप्रैल और 12 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के अलग अलग जगहों पर विवादित बयान दिया था और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया था. यह भी पढ़े-एसपी नेता आजम खान पर आचार संहिता उल्लंघन का एक और मामला दर्ज, जिला प्रशासन पर लगाए थे कई आरोप

आजम खान (Azam Khan) पर चुनाव आयोग (Election Commission)  के अधिकारियों के खिलाफ भड़काऊ बयान देने और सांप्रदायिक टिप्पणियां करने के मामले में पाबंदी लगी है. आयोग का मानना है कि खान (Azam Khan) ने अपने सार्वजनिक भाषणों में जिला चुनाव मशीनरी के खिलाफ और धार्मिक तर्ज पर अत्यधिक भड़काऊ भाषण दिया है, जिसमें चुनावों को ध्रुवीकरण करने की प्रवृत्ति है, जो केवल उस क्षेत्र तक ही सीमित नहीं है जहां बयान दिया गया है, बल्कि इस डिजिटल युग में सूचना के तेजी से प्रसार के कारण अन्य भागों में भी इसकी पहुंच है. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: आजम खान बोले- मैंने गलती की होती तो पीएम मोदी मुझे कुतुबमीनार पर टांग देते

ज्ञात हो कि आजम खान (Azam Khan) ने इससे पहले भाजपा (BJP) उम्मीदवार जया प्रदा (Jaya Prada) के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसके लिए उन्हें 72 घंटे तक प्रचार करने से रोक दिया गया था.

आजम खान (Azam Khan) ने चुनाव आयोग (Election Commission) को भेजे अपने जवाब में बिना शर्त माफी मांगा, लेकिन चुनाव आयोग ने उनकी इस पेशकश को ठुकरा दिया. चुनाव आयोग ने कहा है कि वह आजम खान (Azam Khan)  द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान दिए गए बयान की सख्त निंदा करता है और उन्हें चेतावनी देता है कि वे भविष्य में ऐसा आचरण न करें. बता दें कि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आजम खान (Azam Khan) उत्तर प्रदेश के रामपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं, यहां पर उनका मुकबला बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा (Jaya Prada) से है. रामपुर में 23 अप्रैल को मतदान हो चुका है.