एसपी नेता और रामपुर से गठबंधन के उम्मीदवार आजम खान (Azam Khan) पर आचार संहिता (Model Code of Conduct ) उल्लंघन का एक और मामला दर्ज कर लिया गया है. खान ने गुरुवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर शोभायात्रा के दौरान हुई सभा में जिला प्रशासन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. दरअसल, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह में आजम खान ने जिला प्रशासन पर कई आरोप लगाए. उन्होंने जिला प्रशासन को यहां कम वोटिंग के लिए जिम्मेदार बताया. आजम खान ने प्रशासन पर एक वर्ग विशेष के साथ मारपीट और लूट करने का भी आरोप लगाया.
आजम खान ने कहा, "यहां जिला प्रशासन ने लोगों को वोट नहीं देने जाने की धमकी दी." उन्होंने कहा, पूरे भारत में रामपुर अकेला ऐसा बदनसीब शहर है जहां सिर्फ एक वर्ग के लोगों का वोट न पड़े इसके लिए उन पर कहर बरपाया गया, दुकानें तोड़ दी गईं और सामान लूट लिए गए." इस बयान को प्रशासन ने आचार संहिता का उल्लंघन माना है.
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: आजम खान बोले- मैंने गलती की होती तो पीएम मोदी मुझे कुतुबमीनार पर टांग देते
Case registered against SP leader Azam Khan for "violating Model Code of Conduct at a rally in Shahabad, Rampur". Saloni Agarwal, CO (Milak, Rampur) says, "Comments made by Azam Khan on 25 April were found to be in violation of MCC & a case was registered against him & 2 others." pic.twitter.com/RS9EvOJ3bn
— ANI (@ANI) April 27, 2019
आजम खान के बयान को लेकर जिलाधिकारी सलोनी अग्रवाल ने कहा कि आजम का बयान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि आचार संहिता उल्लंघन के मामले में आजम खान पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिलाधिकारी ने कहा कि मुकदमे में तीन लोगों के नाम हैं इसमें- आजम खान, कार्यक्रम के आयोजक जयप्रकाश सागर और वक्ता राधेश्याम राही हैं. बता दें कि जिले में लोकसभा चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन के सबसे अधिक मुकदमे आजम खान के खिलाफ दर्ज हैं. आजम खान के खिलाफ अब तक 14 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं.