Haryana Assembly Election Result 2024: हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा सीटों पर आज मतगणना हो रही है. शरुआती रुझानों में आगे रहने के बाद कांग्रेस अब पिछड़ गई है. भाजपा ने शानदार वापसी की है. भाजपा 48 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि कांग्रेस 36 सीटों पर आगे है.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दिल्ली में एक बयान में चुनाव आयोग के आंकड़ों पर सवाल उठाते हुए कहा, "ऐसा पहली बार हो रहा है कि चैनल अपने रिपोर्टर के आंकड़े नहीं बल्कि चुनाव आयोग के आंकड़े दिखा रहे हैं, जो कि केवल 4 या 5 राउंड के हैं, जबकि हमारे कंट्रोल रूम के पास 11/12 राउंड के आंकड़े आ चुके हैं."
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "ऐसा पहली बार हो रहा है कि चैनल अपने रिपोर्टर के आंकड़े नहीं बल्कि चुनाव आयोग के आंकड़े दिखा रहे हैं और चुनाव आयोग के आंकड़े 4 या 5वें राउंड के हैं जबकि हमारे कंट्रोल रूम से 11/12 राउंड के आंकड़े आ चुके हैं। 4 राउंड के बाद विनेश… pic.twitter.com/PqjcWQ59OL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
खेड़ा ने विशेष रूप से विनेश फोगाट के मामले का उल्लेख किया, जिनके बारे में कहा गया कि 4 राउंड के बाद वह पीछे चल रही थीं, लेकिन 9 राउंड के बाद वह 5,200 वोटों से आगे हो गई हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस आंकड़ों के अंतर को लेकर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर चुनाव आयोग से सवाल किया है कि क्या स्थानीय प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है? खेड़ा ने चुनाव आयोग से इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने और रुझानों को अपडेट करने की मांग की.
लोक सभा नतीजों की तरह हरियाणा में भी चुनावी रुझानों को जानबूझकर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर धीमे धीमे शेयर किया जा रहा है। क्या भाजपा प्रशासन पर दबाव बनाने की चेष्टा कर रही है @ECISVEEP?
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) October 8, 2024
वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी रुझानों को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर चुनावी परिणामों को जानबूझकर धीमे-धीमे साझा किया जा रहा है, जो कि भाजपा प्रशासन पर दबाव बनाने की एक चाल हो सकती है. रमेश के इस आरोप ने राजनीतिक हलचलों को बढ़ा दिया है और जनता में चिंता का माहौल उत्पन्न कर दिया है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024: पार्टीवार परिणाम (रुझान)
पार्टी | जीती | बढ़त | कुल सीटें |
---|---|---|---|
भारतीय जनता पार्टी (BJP) | 0 | 48 | 48 |
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) | 0 | 36 | 36 |
इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) | 0 | 1 | 1 |
बहुजन समाज पार्टी (BSP) | 0 | 1 | 1 |
निर्दलीय (IND) | 0 | 4 | 4 |
कुल | 0 | 90 | 90 |
रुझानों के अनुसार, भाजपा 48 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि कांग्रेस 36 सीटों पर आगे है.