DUSU Elections Results 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी में ABVP ने लहराया परचम, 3 सीटों पर हासिल की जीत, NSUI को मिला सिर्फ एक पद
दिल्ली यूनिवर्सिटी में ABVP का परचम (Photo Credit- Twitter)

दिल्ली  यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव (DUSU Election 2019) के नतीजे आ गए हैं. चारों सीटों के परिणाम घोषित हो चुके हैं. इन चुनावों में बीजेपी समर्थित एबीवीपी ने परचम लहराया है. एबीवीपी के खाते में तीन और जबकि एनएसयूआई को एक पद मिला है. एबीवीपी को प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट और जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर जीत मिली है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस से जुड़े छात्र संगठन एनएसयूआई ने सेक्रेटरी पद पर कब्जा जमाया. गुरुवार को हुए 39.9 प्रतिशत मतदान के बाद शुक्रवार को सुबह 8.30 बजे मतगणना शुरू हुई थी. शुरुआती रुझानों में एबीवीपी सभी 4 सीटों पर आगे चल रही थी.

एबीवीपी की तरफ से प्रेसिडेंट पद पर अक्षित दहिया ने जीत हासिल की. वहीं  वाइस प्रेसिडेंट पद पर एबीवीपी के उम्मीदवार प्रदीप तंवर और जॉइंट सेक्रेटरी पद पर शिवांगी खरवाल ने कब्जा जमाया. एनएसयूआई के उम्मीदवार आशीष लांबा ने सेक्रेटरी पद पर जीत दर्ज की है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली की सड़कों पर 4 से 15 नवंबर के बीच फिर से Odd-Even फॉर्मूला, सीएम केजरीवाल ने बनाया प्रदूषण रोकने का प्‍लान.

ABVP को तीन पदों पर मिली जीत-

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में इस बार इन तीन प्रमुख छात्र संगठनों का दबदबा था. बीजेपी समर्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP), कांग्रेस समर्थित नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) और लेफ्ट समर्थित (AISA) ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन. डीयू के छात्रसंघ चुनाव में पिछली बार की तरह एबीवीपी ने इस बार भी तीन पदों पर जीत हासिल की. एनएसयूआई ने भी पिछली बार की तरह एक पद पर कब्जा जमाया.