DTC Buses: AAP ने दिल्ली पुलिस की ड्यूटी में तैनात डीटीसी बसों को लिया वापस तो भड़के BJP सांसद रमेश बिधूड़ी , कहा-CM की निजी सुरक्षा हटा लेना चाहिए
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी, डीटीसी बस और अरविंद केजरीवाल (Photo Credits-PTI, Facebook, Wikimedia commons)

नई दिल्ली, 4 फरवरी 2021. राजधानी दिल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. गाजीपुर सहित सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. इसी बीच केजरीवाल सरकार ने दिल्ली पुलिस की ड्यूटी के लिए भेजी गई डीटीसी बसों (DTC Buses) को वापस आने का आदेश दिया है. इसे लेकर सियासी पारा गरमाया गया है. बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी (BJP MP Ramesh Bidhuri)  ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली पुलिस से कहा कि सीएम की निजी सुरक्षा में तैनात फोर्स को हटा लेना चाहिए.

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आपात स्थिति में पुलिस व अर्धसैनिक बलों को कानून व्यवस्था के लिए फोर्स लाने ले जाने के लिए बसों को केजरीवाल ने वापिस ले लिया दुखद है. दिल्ली पुलिस को तुरन्त उनकी निजी सुरक्षा में लगी फोर्स हटा लेनी चाहिए. क्योकि बसें कानून व्यवस्था व दिल्ली वालों की सुरक्षा के लिए थी. यह भी पढ़ें-Delhi Govt on DTC Buses: केजरीवाल सरकार ने दिल्ली पुलिस की ड्यूटी में तैनात डीटीसी बसों को वापस मांगा, किसान आंदोलन में आवाजाही के लिए हो रही हैं इस्तेमाल

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी का ट्वीट-

वहीं दिल्ली सरकार के आदेश के बाद परिवहन विभाग ने डीटीसी को तुरंत पुलिस के लिए दी गई बसों को वापस आने के लिए कहा है. किसान आंदोलन के मद्देनजर 576 डीटीसी बसें अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियों द्वारा इस्तेमाल हो रही हैं. इस मसले पर अब सियासी बयानबाजी जल्द थमने नहीं वाली है.