महाराष्ट्र की सरकार ने सभी स्कूलों के शिक्षकों के लिए नया ड्रेस कोड लागू किया है. अब टीचर्स को स्कूलों में सिंपल कपड़ो में ही स्कुल आना होगा. महिला टीचर्स के लिए साड़ी और सलवार निश्चित किया गया है तो वही पुरुष टीचर्स के लिए शर्ट -पैंट लागू किया गया है. इसके साथ ही जींस और टीशर्ट पहनकर आने की भी मनाईं है. इसके साथ ही जिस तरह से डॉक्टर के नाम के पीछे Dr. लगाया जाता है, Advocate के पीछे AD. लगाया जाता है, उसी प्रकार से अब टीचर्स को Tr. लगाना होगा. यह निर्णय राज्य के शिक्षा विभाग की ओर से लिया गया है. अब दुसरे प्रोफेशन के जैसे टीचर्स का भी प्रोफेशन अब नजर आएगा. यह भी पढ़े :बिहार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में पेपर लीक और सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार
शिक्षामंत्री दिपक केसरकर ने मुंबई के एक कार्यक्रम में ड्रेस कोड़ के नियमों को लेकर जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कहा की शिक्षकों को किसी भी तरह विचित्र कपड़े और डार्क रंग के कपड़ो को स्कुल पहनकर न आये. उन्होंने कहा की शिक्षकों के कपड़े साफ़ सुथरे होने चाहिए. पुरुष शिक्षक शर्ट इन का ध्यान रखे, किसी भी तरह के डिजाइनिंग कपड़े ना पहने , इसके साथ ही केसरकर ने कपड़ो को सूट हो ऐसे जूते -चप्पल भी पहनने के लिए शिक्षकों से कहा है. अगर किसी को मेडीकल प्रॉब्लम है, तो उन्हें इन नियमों में छुट दी जाएगी.