देश में 25 मई से शुरू हो रही घरेलू उड़ानों को महाराष्ट्र सरकार ने दिखाई लाल झंडी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- IANS)

मुंबई, 24 मई: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने रविवार को घरेलू उड़ानों के संचालन को फिर से शुरू करने के लिए केंद्र के प्रस्ताव को लाल झंडी दिखाते हुए इसे बहुत बुरी सलाह करार दिया. गृह मंत्री अनिल देशमुख ने रविवार तड़के यहां कहा कि "रेड जोन (Red Zone) में हवाई अड्डों को फिर से खोलने की बहुत बुरी सलाह दी गई है." देशमुख ने कहा, "यात्रियों की बिना स्वैब लिए केवल तापमान की स्कैनिंग करना अपर्याप्त है. वर्तमान परिस्थितियों में ऑटो / टैक्सी / बसें लेना असंभव है."

उन्होंने कहा कि ऐसे में पॉजिटिव यात्री रेड जोन में कोविड-19 (Covid-19) के तनाव को और बढाएंगे अधिकारियों ने कहा कि महाराष्ट्र में तीन मुख्य और अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे- मुंबई, पुणे और नागपुर रेड जोन में आते हैं. विशेषकर महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें और संक्रामक रोग के मामले भी हैं.

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन 4.0: एयर इंडिया, स्पाइस जेट सहित इंडिगो ने शुरू की बुकिंग, 25 मई से शुरू हो रही हैं घरेलू उड़ाने

इसके अलावा, नासिक, शिरडी, नांदेड़ जैसे अन्य छोटे हवाई अड्डे भी रेड जोन में हैं, जो अधिकारियों के लिए परेशान करने वाला मुद्दा है. हालांकि, लॉकडाउन के कारण देश भर के विभिन्न स्थानों पर कई लोग हताश और फंसे हुए हैं, उन्होंने राज्य सरकार से अपील की है कि चूंकि उन्होंने पहले ही टिकट बुक कराए हैं, इसलिए उन्हें जाने की अनुमति दी जानी चाहिए.