DK Shivakumar Richest MLA: देश के 20 सबसे अमीर विधायकों में से 12 सिर्फ कर्नाटक से, यहां देखें टॉप 10 दौलतमंद और गरीब विधायकों की लिस्ट

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और नेशनल इलेक्शन वॉच (NEW) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि डीके शिवकुमार के पास 1,413 करोड़ रुपये की संपत्ति है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कर्नाटक में देश के सबसे अमीर विधायक हैं.

DK Shivakumar | Photo: PTI

नई दिल्ली: एक रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) भारत के सबसे अमीर विधायक हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और नेशनल इलेक्शन वॉच (NEW) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि डीके शिवकुमार के पास 1,413 करोड़ रुपये की संपत्ति है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कर्नाटक में देश के सबसे अमीर विधायक हैं. भारत के 20 सबसे अमीर विधायकों में से 12 सिर्फ कर्नाटक से हैं. Indian Poverty Data: भारत में तेजी से घट रही गरीबों की संख्या, 5 साल में 13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले; रिपोर्ट.

भारत के सबसे अमीर विधायकों की लिस्ट में डीके शिवकुमार टॉप पर हैं. वहीं कर्नाटक के एक अन्य विधायक केएच पुट्टास्वामी गौड़ा (KH Puttaswamy Gowda) दूसरे स्थान पर हैं. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक पुट्टास्वामी गौड़ा के पास 1,267 करोड़ रुपये की संपत्ति है. लिस्ट में तीसरे स्थान पर प्रियकृष्ण (Priyakrishna) हैं, जो कर्नाटक विधानसभा में सबसे कम उम्र के कांग्रेस विधायक हैं. 39 वर्षीय प्रियकृष्ण के पास 1,156 करोड़ रुपये की संपत्ति है. प्रियकृष्ण के पिता एम कृष्णप्पा कर्नाटक के टॉप अरबपतियों की सूची में 18वें स्थान पर हैं.

भारत के टॉप 10 अमीर विधायकों (Top 10 Richest Legislators) की सूची में अन्य विधायक टीडीपी के एन चंद्रबाबू नायडू, बीजेपी के जेएस पटेल, कांग्रेस के बीएस सुरेश, वाईएसआरसीपी के वाईएस जगन मोहन रेड्डी, बीजेपी के पराग सिंह, कांग्रेस के टीएस बाबा और बीजेपी के मंगलप्रभात लोढ़ा हैं.

भारत के 10 सबसे गरीब विधायकों में ये नाम शामिल

देश के शीर्ष 10 सबसे गरीब विधायकों की सूची में बीजेपी के निर्मल कुमार धारा, निर्दलीय मकरंद मुदुली, आप के नरिंदर पाल सिंह सावना और नरिंदर कौर भारज, झामुमो के मंगल कालिंदी, टीएमसी के पुंडरीकाक्ष साहा, कांग्रेस के राम कुमार यादव, सपा के अनिल कुमार अनिल प्रधान, बीजेपी के राम डांगोरे और सीपीआई (एम) के विंदो भीवा निकोले शामिल हैं. सबसे गरीब विधायक पश्चिम बंगाल के सिंधु निर्वाचन क्षेत्र से निर्मल कुमार धारा हैं, जिनकी संपत्ति 1,700 रुपये है और कोई देनदारी नहीं है.

Share Now

\